ट्रांसजेंडर समुदाय का सम्मेलन

*अन्तर्राष्ट्रीय ट्रांसजेण्डर दृश्यता दिवस के अवसर पर सतरंगी फाउण्डेशन के सहयोग से ट्रांसजेण्डर समुदाय सम्मेलन का किया गया आयोजन।*

जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि आज पर अन्तर्राष्ट्रीय ट्रांसजेण्डर दृश्यता दिवस के अवसर पर सतरंगी फाउण्डेशन के सहयोग से ट्रांसजेण्डर समुदाय का सम्मेलन का आयोजन काली चौरा, अली बिल्डिंग के पीछे, मऊ में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी, मऊ द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष 31 मार्च को सम्पूर्ण विश्व में ट्रांसजेण्डर लोगों द्वारा सामना किये जाने वाले भेदभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। साथ ही उनके द्वारा समाज में दिये जाने वाले योगदान भी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का शपथ भी लिया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 50 ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सलमा, मुस्कान, रूचिका, मुन्ना, मनिषा, जूली, पूजा, रेखा आदि उपस्थित रहे। साथ ही सतरंगी फाउण्डेशन की अध्यक्ष, गुंजा सिंह व उनके सहयोगी सीमा सदफ, मुकेश, आशा, राणा आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार