Posts

Showing posts from August, 2025

सारे शहर में आप सा कोई नहीं

Image
*सारे शहर में आप सा कोई नहीं कोई नहीं*? म ऊ क्रान्ति न्यूज  वक्त के साथ इन्सान का कद पद बदलता रहता है! पंच तत्व से बनी शरीर में परिवर्तन हर वक्त नर्तन करता है ! बचपन जवानी बुढ़ापा में काया अपना अलग अलग रंग बिखेरती है! जरा गौर से देखिए मधुबन के वर्तमान एस डीएम राजेश कुमार अग्रवाल का गुजरे जमाने की तस्वीर फेसबुक से प्राप्त हो गयी।देखकर एक बारगी जीवन पथ में हुए परिवर्तन का अक्स साफ नजर आने लगा।मुस्कराता चेहरा ललाट पर तेज, चेहरे पर चमक, सौष्ठव भरी शरीर फिर सितारे बिखेरती तकदीर! क्यों न जग में नाम के शोहरत को वक्त के परचम में चार चांद लगाते  बुलन्दी पर स्थापित करे ! जीवन के कठिन पथ पर शपथ के साथ हर कदम को सम्हाल कर रखने वाले को इसी तरह की दुनियां नसीब होती है यह जग जाहिर है। बस यही तकिया कलाम जिन्दगी का हम सफर है-? *चले जायेंगे एक दिन तुझे छोड़कर* *कदर क्या होती है ये तुझे वक्त ही बतायेगा*!! जीवन के सफर में तमाम लोगों से मुलाकात होती है दिन वहीं होता रात वहीं होती है लेकिन यादों की बस्ती जो शख्स जगह बना लेता है वह आखरी सफर तक सुगन्ध बिखेरता रहता है! राजेश अग्रवाल उसी तर...

पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा औचक निरीक्षण कर निर्देशित किया,सभी शिकायतों , अभिलेखों पर त्वरित कार्रवाई हो

Image
आज दिनांक 11.08.2025 को _*पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी द्वारा थाना घोसी का औचक निरीक्षण किया गया*_ जिसमें थाना कार्यालय के त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, आदि का अवलोकन किया गया तथा अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने व गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, एचएस में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान भ्रमण कर सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह, बैरक, भोजनालय, शस्त्रागार, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया तथा सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी से प्रार्थना पत्रों को गम्भीरतपूर्वक सुनने तथा निस्तारण के बाद नियमित फीडबैक लेने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही साथ थाना परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई इत्यादि का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई उच्च स्तर का बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक घोसी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी घोसी श्री जितेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक घोसी श्री प्रमेन्द्र सिंह व अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।