सारे शहर में आप सा कोई नहीं
*सारे शहर में आप सा कोई नहीं कोई नहीं*?
म ऊ क्रान्ति न्यूज
वक्त के साथ इन्सान का कद पद बदलता रहता है! पंच तत्व से बनी शरीर में परिवर्तन हर वक्त नर्तन करता है ! बचपन जवानी बुढ़ापा में काया अपना अलग अलग रंग बिखेरती है! जरा गौर से देखिए मधुबन के वर्तमान एस डीएम राजेश कुमार अग्रवाल का गुजरे जमाने की तस्वीर फेसबुक से प्राप्त हो गयी।देखकर एक बारगी जीवन पथ में हुए परिवर्तन का अक्स साफ नजर आने लगा।मुस्कराता चेहरा ललाट पर तेज, चेहरे पर चमक, सौष्ठव भरी शरीर फिर सितारे बिखेरती तकदीर! क्यों न जग में नाम के शोहरत को वक्त के परचम में चार चांद लगाते बुलन्दी पर स्थापित करे ! जीवन के कठिन पथ पर शपथ के साथ हर कदम को सम्हाल कर रखने वाले को इसी तरह की दुनियां नसीब होती है यह जग जाहिर है।
बस यही तकिया कलाम जिन्दगी का हम सफर है-?
*चले जायेंगे एक दिन तुझे छोड़कर*
*कदर क्या होती है ये तुझे वक्त ही बतायेगा*!!
जीवन के सफर में तमाम लोगों से मुलाकात होती है दिन वहीं होता रात वहीं होती है लेकिन यादों की बस्ती जो शख्स जगह बना लेता है वह आखरी सफर तक सुगन्ध बिखेरता रहता है!
राजेश अग्रवाल उसी तरह की शख्सियत के मालिक हैं इस उम्र में कड़ी मेहनत चेहरे पर हंसी दिल के दर्द को समेटे पब्लिक में अपनी छबि को समर्पित अधिकारी के रूप में स्थापित कर सभी के चहेते बन गये है।
*अपनी कहानी का इकलौता गवाह हू मै*।
*सिर्फ मुझे पता है किस दौर से गुजर रहा हूं*।
Comments
Post a Comment