Posts

अंडे में नहीं झलकता जनता का दर्द, (मनोज सिंह की कलम से)

Image
अब झंडे में नहीं झलकता जनता का दर्द--- हजारों पंजीकृत राजनीतिक दल , और जितने तरह के राजनीतिक दल  उतने तरह के लाल, पीले, नीले,हरे  एक रंगी,द्विरंगी और बहुरंगी झंडे  पर किसी झंडे में , न तो जनता का दर्द दिखाई देता है,  न आम जनमानस की आम समस्याएं।  आज हर झंडे बबहुराष्ट्रीय कम्पनियो के विज्ञापन की तरह हो गये हैं, आज झंडे में झलकने लगी हैं  जातियों कुल कुनबे खानदान और मजहब की पहचान, अब झंडों से नहीं आती सिद्धांत विचार और विकास की खुशबू , अपनी जाति कुल कुनबे मजहब में जरूर जोश जगाते हैं झंडे , पर सम्पूर्ण समाज में बदनुमा बदबूॅदार और बदरंग होते जा रहे हैं।   हर झंडे के बगल में चमकदार कुर्ता पैजामा पहने एक रौबदार नेता  जिसकी कद-काठी का ख्याल रखते हुए झंडे की डिजाइनिंग  पोस्टर की पोस्चरिंग की जाती है और नेता का रुतबा ऊंचा रहे  उसी हिसाब-किताब से  होर्डिग की हैंडलिंग की जाती हैं।  इन सभी झंडो में जनता का झंडा कौन सा है  किसी को पता ही नहीं चलता हैं।  जब जनता अपने विवेक से  अपना झंडा बुलंद करने लगेगी  ...

पारा कोतवाली क्षेत्र के ऑक्सीजन हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते 42 वर्षीय सिद्दन पुत्र स्वर्गीय लालता प्रसाद की हुई मौत

Image
✍️ *ब्रेकिंग न्यूज़ पारा* *पारा कोतवाली क्षेत्र के ऑक्सीजन हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते 42 वर्षीय सिद्दन पुत्र स्वर्गीय लालता प्रसाद की हुई मौत* *पीड़ित का आरोप-मृतक सिद्दन का कुछ दिन पहले हुआ था एक्सीडेंट जिसके चलते सिद्दन का एक पैर फैक्चर हो गया था* *पीड़ित का आरोप- मृतक सिद्दन एक्सीडेंट से अब तक ठीक-ठाक थे अचानक पैर में दिक्कत होने लगी जिसके बाद मृतक के परिवार के लोग साधना हॉस्पिटल दुर्गा गंज चौराहा लेकर गए* *पीड़ित का आरोप- मृतक के ऑपरेशन के लिए साधना हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 1,00000 नगद जमा कराएं, और कहां सिद्दन का ऑपरेशन ऑक्सीजन हॉस्पिटल काकोरी मोड़ में होगा जिसके बाद सिद्दन ठीक हो जाएंगे* *पीड़ित का आरोप- मृतक सिद्दन को साधना हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने काकोरी मोड़ स्थित ऑक्सीजन हॉस्पिटल में ले गए जहां वह ठीक थे केवल पैर में दिक्कत थी, ऑक्सीजन हॉस्पिटल में ले जाने के बाद करीब 10 से 15 मिनट बाद सिद्दन की मौत हो गई* *पीड़ित का आरोप- मृतक के परिवार के लोगों ने साधना व ऑक्सीजन हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप, कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते सिद्दन की ह...

पुलिस ने किया मिनता हत्याकांड का खुलासा

Image
पुलिस ने किया मिनता हत्याकांड का खुलासा । पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर । गाजीपुर। थाना मरदह पर सूचना मिली कि थाना क्षेत्रार्न्तगत ग्राम भोजापुर में एक युवती का गला काटकर शव फेंका गया है । सूचना पर मरदह पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी । ग्राम प्रधान की तहरीर पर थाना मरदह पर मु0अ0स0189/21 धारा 302/201 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना की कार्यवाही की जा रही थी । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के मार्गदर्शन में स्वाट टीम व थाना मरदह पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.08.2021 को घटना में शामिल 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को हैदरगंज चट्टी से गिरफ्तार किया गया । पूँछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षो से मैं जनपद बलिया में रह रहा था इस दौरान मेरा संपर्क अभियुक्ता उषा देवी से हुआ तथा लाकडाउन के दौरान मैं अभियुक्ता के घर पर ही रह रहा था...

राज्य महिला आयोग की सदस्या द्वारा जनसुनवाई की गई तथा संबंधित अधिकारी को निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया

Image
मा0 उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं राज्य महिला आयोग के निर्देशन में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को तुरंत न्याय दिलाने के उद्देश्य से राज्य महिला आयोग की सदस्या माननीय श्रीमती अर्चना जी की अध्यक्षता में तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुँवर मित्रेश सिंह कुशवाहा के प्रतिनिधित्व में बाल निकेतन स्थित लोक निर्माण विभाग मऊ के निरीक्षण गृह में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना महिलाओ से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं एवं महिलाओं की शिकायतों से संबंधित साक्षरता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में 25-30 पीड़ित महिलाएं उपस्थित हुई। राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य द्वारा महिला जन सुनवाई की गई तथा शिकायत से संबंधित प्रश्नों को निस्तारित करने हेतु समस्त विभाग के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ के बैनर तथा पम्पलेट आदि के साथ विधिक जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया। उक्त अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सी0ओ0 सिटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। ...

पीड़ित महिलाओं को तुरंत न्याय दिलाने और महिला उत्पीड़न को रोकथाम हेतु राजकीय गेस्ट हाउस में जागरूकता और जनसुनवाई शिविर लगाया गया

Image
आज दिनांक 25.08.2021 को श्रीमती अर्चना, मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं महिलाओं संबन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजना का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिलाओं उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु राजकीय गेस्ट हाउस मऊ में जागरूकता शिविर/जनसुनवाई चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अतिरिक्त उपजिलाधिकारी मऊ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिसमें निम्न शिकायतकर्ता गुड्डी देवी पता सिकडी कोल थाना मधुबन जनपद मऊ, सिरजा यादव पता ताहिपुर ,थाना रानीपुर जनपद मऊ, जानकी देवी पिता/पति विनोद पता सिपाह थाना मधुबन जनपद मऊ, लालसा पिता/पति विनोद, पता सेमरीडीह थाना घोसी जनपद मऊ, लल्ली पाण्डेय पिता/पति स्0 श्यामाकान्त पाण्डेय सा0 गडवाह पो0 पहसा थाना हलधरपुर जनपद मऊ, किरन देवी पिता/पति स्व महेन्द्र पता पकड़ी बुजुर्ग थाना घोसी जनपद मऊ, नन्दनी पिता/पति गोलू वर्मा पता मुन्शीपुरा जनपद मऊ, प्रियंका सोनकर पिता/पति धर्मेन्द्र सोनकर पता धुर्मसीपुर था...

दर्जनों शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक बाबू शिव शंकर जी की पुण्यतिथि मनाई गई

Image
आज 25 अगस्त 2021 को सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज हलधरपुर में दर्जनों शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक बाबू शिव शंकर सिंह जी की पुण्यतिथि मनाने के लिए तैयारी बैठक की गई बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं दर्जनों शिक्षण संस्थाओं के संरक्षक सुरेश बहादुर सिंह जी ने कहा कि इस वर्ष बाबू शिव शंकर सिंह जी की पुण्यतिथि पखवारा मनाया जाएगा जो 13 सितंबर से चलकर 28 सितंबर तक चलेगा 13 सितंबर को दयानंद इंटर कॉलेज इटैली मैं श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत होगी और समापन सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज हलधरपुर में 28 अगस्त को होगा 13 सितंबर से 28 सितंबर के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कॉलेज रतनपुरा श्री गांधी उत्तर माध्यमिक विद्यालय पिछोर एवं दीपावली कन्वेंट स्कूल रतनपुरा राजबली इंटर कॉलेज गढ़वा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न होंगे इस अवसर पर प्रदेश सचिव राम अवध यादव पीसीसी सदस्य एवं युवा नेता कार्यक्रम के संयोजक माधवेंद्र बहादुर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रभुनाथ राजभर पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार राय बबलू राय किस...

रायपुर राजधानी धरसीवा के टेकारी गांव स्थित और सुनिधि हाउसिंग बोर्ड के रहवासी आए दिन खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी से परेशान लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस का रवैया अफसोस जनक

Image
रायपुर,राजधानी,धरसींवा के टेकारी गाँव स्थित परसूलीडीह हाउसिंग बोर्ड के रहवासी,आये दिन खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी से परेशान,जिसको लेकर पुलिस में कई बार शिकायत की गई लेकिन पुलिस का रवैया अफसोस जनक, रायपुर,राजधानी धरसींवा के टेकारी ग्राम स्थित परसूलीडीह हाउसिंग बोर्ड कालोनी के रहवासी आये दिन खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी को लेकर परेशान हैं,जिसको लेकर कालोनीवासियों द्वारा थाना विधानसभा में कई बार शिकायत की गई है पुलिस ने इस मामले एक दो लोगों को पकड़ा भी लेकिन उनपर किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने के कारण चोरों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है,  आप को बतादें एक तो जनता खुद पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से परेशान हैं ऊपर से पेट्रोल चोरी हो जाने से और भी ज्यादा परेशान हैं,हाउसिंग बोर्ड कालोनी में EWS मकान एक कमरे का होता है,जिसमे किसी तरह मध्यमवर्गीय परिवार एडजस्ट करके रहतें हैं, दिन भर काम धंधा करके शाम को घर आते हैं,घर में इतनी जगह रहती नही की लोग अपनी बाइक को घर के अंदर खड़ी कर सके जिसके कारण उनकी मजबूरी बाइक घर के बाहर खड़ी करतें हैं,उसी मजबूरी का फायदा असमाजिक तत्वों द्वारा आये दिन उ...