नेवढिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसियाव में 25 साल की महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में लटकता हुआ मिला
*नेवढ़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसियांव में एक 25 साल की एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुए में लटकता हुआ मिला।*
गांव में फैली सनसनी ।
प्राप्त जानकारी अनुसार महिला की पहचान किरन पटेल पत्नी अनिल पटेल के रूप में हुई है जो कि ग्राम पंचायत सैदुपुर की निवासी है और प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि वह साथ में 3 साल के एक बच्चे को लेकर भी निकली थी ।
घरवाले ढूंढ रहे थे और नेवढ़िया थाने में गुमसुदी की रिपोर्ट दर्ज कराए थे
लेकिन आज करीब 3:00 बजे गांव के एक पंपिंग सेट के कुएं में खुद की ही साड़ी से लटकता हुआ महिला का शव
*भाउपुर चौकी प्रभारी राम बहादुर यादव, कांस्टेबल विकास यादव की देखरेख में शव को कुएं से बाहर निकाला गया। नवनिर्वाचित प्रधान पति ने बताया कि महिला किरन पटेल पत्नी अनिल पटेल , 3 साल के बच्चे को साथ लेकर के घर से निकली थी और सारे लोग ढूंढ रहे थे जैसे ही पता चला कि यहां पर एक शव बरामद हुआ है तो स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर आए और उसका शिनाख्त किए
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का मायका मुरारपुर थाना सुरेरी और ससुराल सैदुपुर थाना ने नेवढ़िया है
मौके पर क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश उपाध्याय नेवढ़िया थाना इंचार्ज अमरेंद्र कुमार पांडे चौकी प्रभारी राम बहादुर यादव हेड कांस्टेबल अनुराग कश्यप सुशील यादव मयफोर्स के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद शव को थाने ले गए पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया
मड़ियाहूं जौनपुर
Comments
Post a Comment