मऊ साइबर पीड़िता के खाते में वापस कराया गया₹39960 रुपया


श्रीमान पुलिस अधीक्षक मऊ के समक्ष प्रस्तुत होकर साइबर पीड़िता द्वारा आनलाईन फ्राड के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। महोदय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे साइबर अपराध पर नियंत्रण के क्रम में साइबर सेल मऊ द्वारा जाँच की गई। आवेदिका श्रीमती पद्मा देवी प्रधान सहायक वाणिज्य कर विभाग जनपद मऊ द्वारा दिनांक 13.05.2021 को फर्जी फोन काल कर के बताया गया कि बैंक मैनेजर बोल रहा हुँ, जिसपर भ्रम में आकर ओटीपी बताने के कारण 25000/- व  25000/- दो बार में पीड़िता के बचत खाते से 50000/- रूपये की धोखाधड़ी कर लिया गया। जिस पर त्वरित विधिक कार्यवाही करते हुये पीड़िता के बचत खाते में 39960-रूपये वापस कराया गया। शेष अन्य कार्यवाही प्रचलित है। पीड़िता द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय का धन्यवाद दिया गया।

बरामदकर्ता टीमः-
 निरीक्षक समर बहादुर सिंह (प्रभारी साइबर सेल) 
 आरक्षी शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया 
 महिला आरक्षी वंदना पाण्डेय

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)