1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह
*1971मे भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चन्द शाही को बांग्ला देश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र व शहीद स्मृति चिन्ह*!--?? म ऊ जनपद के मधुबन तहसील क्षेत्र के ग्राम भैरो पुर निवासी कृष्ण चन्द शाही जो सेना में जवान थे भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान बांग्लादेश सीमा के मुर्शिदाबाद बाद बार्डर पर युद्ध के दौरान 19दिसम्बर 1971को शहीद हो गये थे।56साल बाद आजाद बांग्लादेश की पुर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना ने मुक्तिवाहिनी सेना में शहादत प्राप्त कृष्ण चन्द शाही को बाग्लादेश के स्वतन्त्रता दिवस के दिन बांग्लादेश को आजाद कराने में शहीद हुए 1557भारतीय सैनिकों को सम्मान पत्र सहित उत्कृष्ट सैनिक सम्मान से नवाजते हुए भारत सरकार को प्रत्येक सैनिक के घर सम्मान पत्र भेजने के आग्रह के साथ पैकेज भेजा था सात साल बाद आज दिनांक 20अप्रैल को शहीद के परिवार को सैनिक सम्मान सेना के 6बटालियन के सूबेदार सुनील चौधुरी द्वारा दीया गया। मालूम हो की कृष्ण चन्द शाही भैरो पुर थाना मधुबन के शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे।57साल बाद मिल रहे सम्मान पर उनके एकलौतै पुत्र प्रेम प्रक...
Comments
Post a Comment