गरीबों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है गूंज एक गुहार की पूरी टीम
*गरीबों की हर सम्भव मदद के लिए तत्पर है गूंज एक गुहार की पूरी टीम।*
(पूनम सिंह,ब्यूरो चीफ,
मऊ क्रान्ति न्यूज)
एक गुहार की अपील पर
समाजवादी_पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता माननीय राजीव राय जी एवं घोसी सासंद मननीय अतुल राय जी ,घोसी लोकसभा के ग्राम काछी कला निवासिनी बालकुमारी के घर पहुंचकर उनके पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने पहुंचा ।प्रतिनिधिमंडल एवं साथ में उपस्थित समाजसेविका पूजा राय जी एवं गूंज की पूरी टीम ने मदद की। समाज सेविका पूजा राय जी का कहना है कि मैं और मेरी टीम हमेशा गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे।
इस कोरोना जैसी महामारी में समाजसेवीका पूजा राय और उनकी टीम हर उस गरीब के घर जाकर दवा वितरण से लेकर हर प्रकार की मदद कर रही है। गुंज एक गुहार एक ऐसी संस्था है जो लोगों की मदद के लिए काफी चर्चा में है । गुंज एक गुहार से लोगों की आशाएं और भरोसा जुड़ा हुआ है।
Comments
Post a Comment