क्षेत्राधिकारी आस्था जयसवाल की अगुवाई में मार्क्स सैनिटाइजर वितरित किया गया गरीबों को

*प्रयागराज* - अखिल भारतीय उद्योग महिला व्यापार मंडल की नगर महामंत्री रूपाली अवस्थी के नेतृत्व में आज महिलाओं ने खत्री पाठशाला चौराहे पर क्षेत्राधिकारी आस्था जायसवाल की अगुवाई में मार्क्स सैनिटाइजर गरीबों को वितरित किया गया व सभी लोगों को मास्क के प्रति जागरूक भी किया गया। माननीया क्षेत्राधिकारी  को भाप मशीन भेंट किया तो उन्होंने आभार प्रकट किया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी, महिला व्यापार मंडल की महामंत्री रूपाली अवस्थी ,संगठन मंत्री मीनू देवी, कुमुद केसरवानी ,ममता चौधरी, गुंजन निषाद ,मंजेश भारतीय, सचिन कुमार आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)