गाजीपुर जनपद के चंद्रमा चौहान अपनी जमीन पर मकान बनाने के लिए लगा रहे तहसील के चक्कर

गाजीपुर:- गाजीपुर जनपद के बरेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसई  तौफिर गांव निवासी चन्द्रमा चौहान गाजीपुर अपनी ही जमीन पर मकान बनाने के लिए तहसील का चक्कर लगा रहा है।अनिल चौहान ने बताया कि लगभग तीन माह पहले परगनाधिकारी कासिमाबाद के यहां से उसकी जमीन का बटवारा हो गया था और नपाई का आदेश भी जारी हो गया था।अनिल चौहान बराबर नपाई कराने के लिए तहसील का चक्कर लगा रहा है परन्तु कानूनगो इम्तियाज अहमद उसे बराबर टरका रहे है।एक महिना पहले कानूनगो से नपाई के लिए बात हुई थी तो उन्होने कहा था कि एक दो दिन में जाकर नपाई कर देंगे।आज कानूनगो से बात करने पर उन्होंने बताया कि तहसीलदार ने कहा है कि लाकडाउन के बाद नपाई करना है।तहसीलदार से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि इस समय कर्मचारी नपाई करने जायेगे तो करोना संक्रमित हो जायेंगे।जब तहसीलदार/कर्मचारी काम नहीं कर रहे है तो सरकार उन्हें किस बात का वेतन दे रही है।कोरोना काल में सरकारी कार्यालयों को बंद करने का कोई भी शासनादेश नहीं है।सभी सरकारी कार्यालय खुले हुए हैं और अधिकारी/कर्मचारी अपना काम भी कर रहे हैं फिर तहसील:-कासिमाबाद, जिला:-गाजीपुर के अधिकारी/कर्मचारी कार्य क्यों नहीं कर रहे हैं?क्या सरकार उनको वेतन नही दे रही है। यह देश का दुर्भाग्य है कि कतिपय अधिकारियों और कर्मचारियों के कारण सभी अधिकारी और कर्मचारी के कार्य पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है।अन्य तहसील कार्यालय में काम बराबर हो रहा है।
बलिया से संजय राय की खास रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)