चितबड़ागांव का एक असहाय परिवार दर दर भटक रहा आवास के लिए

*आवास के लिए दर-दर भटक रहा* *असहाय परिवार* 
 *चितबड़ागांव (बलिया)।*  स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या- 4 मालवीय नगर में एक गरीब लाचार तथा असहाय परिवार आए दिन लगातार आवास के लिए दर-दर भटक रहा है।
         कस्बे के ही वार्ड संख्या- 4 मालवीय नगर निवासी सुनील पाल अपनी पत्नी कमला देवी के नाम पर आवास के लिए लगातार चार बार से आवेदन करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी सहित समस्त आला अधिकारियों से गुहार लगा चुका है । मगर अभी तक आवास प्राप्त नहीं हो सका। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुनील पाल की पत्नी कमला देवी के तीन पुत्र तथा चार पुत्रियां हैं जिन्हें खुले आसमान के नीचे सोने  तथा जीवन यापन करने के लिए आए दिन लगातार एक बड़ी घटना होने से आशंकित रहते हैं। वार्ता के दौरान पीड़िता कमला देवी के पति सुनील पाल ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष केसरी नंदन त्रिपाठी तथा अधिशासी अधिकारी को अनेकों बार लिखित तथा मौखिक रूप से आवास के लिए अपील किया गया है। यहां तक की नगर पंचायत अध्यक्ष ने जांच पड़ताल भी कर लिया गया है । मगर अभी तक छत नसीब नहीं हो सका। बताया जाता है कि सुनील पाल अति  गरीब असहाय तथा मजलूम व्यक्ति है जिसके ऊपर परिवार का सारा बोझ लदा हुआ है जिसने अभी बड़ी मुश्किल से एक बेटी का शादी किया है। लेकिन आए दिन लगातार आवास के लिए इधर-उधर चक्कर काट रहा है। वहीं दूसरी ओर नगर वासियों का गंभीर आरोप है कि कस्बे में 60% अमीर व्यक्तियों को जो बिल्कुल 100% अपात्र हैं जिन्हें आवास आवंटित किया गया है जो वास्तव में कहीं ना कहीं सरकार के योजनाओं को धूमिल करने का काम किया जा रहा है ।साथ ही योगी सरकार को बदनाम करने के लिए जनपद के आला अधिकारी सहित नगर पंचायत प्रशासन लगा हुआ है ।पीड़ित सुनील पाल ने वार्ता के दौरान बताया कि यदि मुझे आवास प्राप्त नहीं हुआ तो नगर पंचायत कार्यालय परिसर में ही आत्मदाह पूरे परिवार के साथ करने के लिए विवश हो सकते हैं ।इसी क्रम में उक्त वार्ड में ही पियरिया देवी पत्नी स्वर्गीय मोतीचंद  तुरहा का भी हालात बद से बदतर है जिसके सिर के ऊपर छत नहीं है। वार्ता के दौरान वृद्धा पियरिया देवी ने बताया कि आए दिन लगातार आवास के लिए दर-दर भटक रही हूं मगर अभी तक आवास प्राप्त नहीं हो सका। इस प्रकरण को युवा समाजसेवी तथा भावी सभासद पद के प्रत्याशी राजीव सिंह ने मीडिया को उक्त समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि नगर पंचायत प्रशासन सहित आला अधिकारियों द्वारा अपात्र को पात्र तथा पात्र को अपात्र बनाकर आवास काटने का काम किया जा रहा है जो वास्तव में बहुत ही चिंताजनक बातें हैं। अतः इस परिस्थिति में इन गरीब व्यक्तियों का जब तक आवास नहीं प्राप्त हो जाता तब तक नीचे से लेकर ऊपर तक आवाज को उठाऊंगा चाहे इसके लिए मुझे कुछ नहीं करना पड़े।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)