बलिया---( चितबड़ागांव )दर्जनों गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त । (संजय राय की खास रिपोर्ट)

*दर्जनों गांव को जोड़ने वाला मुख्य* *मार्ग क्षतिग्रस्त* 
 *चितबड़ागांव (बलिया)।*  स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या- 4 मालवीय नगर में मुख्य मार्ग   क्षतिग्रस्त होने के कारण नाबदान का गंदा पानी जम गया है जो  दर्जनों गांव को जोड़ता है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
      कस्बे के ही वार्ड संख्या- 4 मालवीय नगर से होते हुए वसुदेवा, बगही, कारों ,सिंगारपुर सहित दर्जनों गांव के लोग आते जाते हैं जिन्हें गंदे नाबदान के पानी से काफी परेशानी होती है ।बताया जाता है कि पूर्व में कई बार सूबे के मंत्री उपेंद्र तिवारी सहित आला अधिकारी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष केसरी नंदन त्रिपाठी के साथ ही अधिशासी अधिकारी द्वारा   कई बार मौका मुआयना किया गया  है  मगर अभी तक मार्ग को दुरुस्त नहीं कराया जा सका ।बताया जाता है कि कस्बे में निवास करने वाले लोगों के घरों  के  नाबदान का गंदा पानी सड़क पर ही गिरता है तथा सड़क के रास्ते सुनील पाल के खेत में जाकर जलजमाव हो जाता है जिसमें कोई भी फसल नहीं हो पाता है ।वार्ता के दौरान सुनील पाल ने बताया कि मेरे खेत में पूरे कस्बे के गंधे नाबदान का पानी आए दिन लगातार गिरता रहता है जिससे हमारी कोई भी फसल उपज नहीं पाता है जिससे मैं तथा मेरा समस्त परिवार भुखमरी के कगार पर आ चुका हैं ।वार्ता के दौरान बताया कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष केसरी नंदन त्रिपाठी तथा अधिशासी अधिकारी को लिखित तथा मौखिक रूप से अवगत कराया गया है मगर अभी तक कोई उचित व्यवस्था नहीं हो पाई । मौके पर पहुंचे युवा समाजसेवी तथा भावी सभासद पद के प्रत्याशी राजीव सिंह ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा कम से कम सीवर पाइप की भी व्यवस्था की जाती तो कम से कम नाबदान का गंदा पानी सड़क पर नहीं गिरता तथा मार्ग क्षतिग्रस्त नहीं होता ।मगर आलम यह है कि नगर पंचायत प्रशासन के हीला हवाली के कारण अभी तक मार्ग को दुरुस्त नहीं कराया जा सका तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई ।जिससे कस्बे वासियों में खासा नाराजगी व्याप्त है।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)