आम आदमी पार्टी चंदौली के पदाधिकारियों ने राम लला की जमीन घोटाले की व्यापक जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की
आम आदमी पार्टी चंदौली के पदाधिकारियों ने आज मुगलसराय के सुभाष पार्क के बगल में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और राम लला की जमीन घोटाले की व्यापक जांच , दोषियों पर कार्यवाही की मांग, की तथा भगवान श्री हनुमान जी से प्रार्थना की की रामलला का मंदिर निर्माण से घोटाले बाज दूर रहे , भगवान रामलला का भव्य मंदिर बने और भाजपा वालों, संघ वालों तथा ट्रस्ट के लोगों को श्री हनुमान जी सद्बुद्धि दे इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा की रामलला के लिए जो जमीन खरीदी गई , 5 मिनट में उस जमीन का दाम 16 करोड़ कैसे बढ़ गया , यह निश्चित रूप से बड़ा घोटाला है , सायं 7 बजे यह जमीन खरीदी गई , जो जमीन 5 मिनट पहले दो करोड़ की थी वह ठीक 5 मिनट बाद साडे 18•50 करोड की कैसे हो गई? यह अपने आप में एक गंभीर मामला है , इसके संबंध में जो रामलला तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की जो सफाई आई है , वह बिल्कुल मान्य नहीं है, ट्रस्ट वालों का कहना कि वह जमीन 2 साल पहले दो करोड़ की थी जिसका एग्रीमेंट हुआ था , परंतु यह सच नहीं क्योंकि ऐसा होता तो ट्रस्टी चंपत राय जी ने जिस रामलला की जमीन को खरीदा उसमें प्लॉटर थर्ड पार्टी बन जाता और उसके भी फोटो और अंगूठा निशान बन जाते और उस एग्रीमेंट का जिक्र भी होता। यह निश्चित रूप से रामलला के पैसे का भारी गबन है, जिसे हम राम भक्त कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । हम भगवान हनुमान जी से प्रार्थना करते हैं की ट्रस्ट में शामिल लोगों को सद्बुद्धि दें , संघ के लोगों को सद्बुद्धि दें, और भाजपा के लोगों को सद्बुद्धि दें कि कम से कम रामलला को बख्श दें, हर क्षेत्र में भाजपा ने लूटपाट मचा रखी है , कम से कम रामलला के नाम पर तो लूटपाट न मचाये , क्योंकि यह करोड़ों राम भक्तों की आस्था का सवाल है ।
साथ ही एडवोकेट संतोष कुमार पाठक ने कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल देकर व एस आई टी गठित कर निष्पक्ष जांच कराये क्योंकि सरकार से निष्पक्ष जांच की कत्तई उम्मीद नहीं है। साथ ही चंपत राय सहित सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
डाक्टर दयाराम ने कहा कि भाजपा ने कोरोना जैसी आपदा मे लूटा और भगवान के नाम पर भी लूटपाट मचाये है जिसकी जांच बेहद जरूरी है। प्रवीण चौबे ने कहा कि भाजपा आस्था के नाम पर लूट रही ही है , लुटेरे जेल भेजे जाय , विजय कुमार ने कहा कि चंपत राय रामलला का पैसा चंपत कर रहे है उन्हे ट्रस्ट से हटाया जाए ।
हनुमान चालीसा पाठ के अवसर पर प्रदेश एडवोकेट संतोष कुमार पाठक के साथ, डॉ दयाराम , प्रवीण चौबे विजय कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment