गाजीपुर थाना सैदपुर की पुलिस की उपलब्धियां
गाजीपुर
मंगलवार ।
थाना सैदपुर की पुलिस द्वारा 03 अदद मोटरसाइकिल, 13 अदद मोबाइल, 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वांछित अभियुक्तो, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार सिंह कोतवाली सैदपुर, व0उ0नि0 घनानन्द त्रिपाठी मय टीम द्वारा दिनांक 15.06.2021 को 05 नफर अभियुक्तगण को जोगीवीर तिराहा से समय 04.30 शाम को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के पास से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस,13 अदद मोबाइल, 790/- रुपया नगद व 03 अदद वाहन मो0सा0 (02 अदद HF DELULUX सफेद व काले रंग व 01 अदद मो0सा0 बजाज डिस्कवर बिना रजिस्ट्रेशन नं0 के) बरामद किया गया । कडाई से पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि आने जाने वाले राहगीरो का मोबाईल/अन्य सामान छीन/चोरी कर बेचकर पैसा कमाकर मौजमस्ती करते है । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 167/21 धारा 41/411/413/414/419/420/401 भादवि व मु0अ0सं0 168/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
अभियुक्तों का नाम पूछने पर
1. श्रीकेश पुत्र रामभजन राम निवासी अमुआरा थाना सैदपुर गाजीपुर।
2. विशाल कुमार पुत्र शिवभजन निवासी अमुआरा थाना सैदपुर गाजीपुर।
3. अजीत कुमार पुत्र कैलाश निवासी विक्रमपुर थाना सैदपुर गाजीपुर।
4. किशोर अपचारी सुनील कुमार पुत्र जूठन राम निवासी ग्राम अमुआरा कला थाना सैदपुर गाजीपुर।
5. किशोर अपचारी आनन्द कुमार पुत्र कमलदेव निवासी ग्राम अमुआरा कला थाना सैदपुर गाजीपुर।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.प्र0नि0 श्री राजीव कुमार सिंह थाना सैदपुर गाजीपुर ।
2.व0उ0नि0 श्री घनानन्द त्रिपाठी थाना सैदपुर गाजीपुर ।
3.उ0नि0 श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना सैदपुर गाजीपुर ।
4.उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय थाना सैदपुर गाजीपुर ।
5.का0 विपिन तिवारी, का0 विशाल सोनकर, का0 राकेश कुमार, का0 अजीत यादव का0 सतीश कुमार थाना सैदपुर गाजीपुर ।
कृष्ण बिहारी त्रिवेदी वरिष्ठ संवादाता
Comments
Post a Comment