मुख्तार अंसारी के गैंग का सदस्य नन्हे खां हुआ गिरफ्तार

मुख्तार अंसारी के गैंग का सदस्य नन्हे खां हुए गिरफ्तार

 जनपद गाजीपुर
गत दिनों माफिया/ अपराधी मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य व सहयोगी मेहरुद्दीन उर्फ नन्हे खाँ पुत्र अजीमुलहक खाँ निवासी महेन थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर को जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश द्वारा गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत दिनांक 09-04-2021 से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया था । जिसके क्रम में अपराधी उपरोक्त की चेकिंग कर कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर को निर्देशित किया गया था। अभियुक्त की गतिविधि के बारे में जानकारी की गई तो थाना प्रभारी करीमुद्दीनपुर द्वारा बताया गया कि उक्त अभियुक्त घर/ जिले की सीमा में नही रह रहा है। दिनांक 18-06-2021 को क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद व सर्किल के थाना प्रभारियों के टीम के द्वारा उक्त अपराधी के घर पर तलाशी/ दबिश की कार्यवाही की गई तो उक्त अपराधी अपने घर पर मौजूद मिला। उक्त जिलाबदर अपराधी की गिरफ्तारी न किये जाने के आरोप में उ0नि0 रामनेवास थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर, उ0नि0 संजय कुमार सरोज थाना करीमुद्दीनपुर व बीट मु0आरक्षी धीरेन्द्र नाथ पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जाँच की कार्यवाही की जा रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----