शहीद सुदामा राजभर की विधवा को रोटरी क्लब ने किया सम्मानित तथा साथ ही समाज सेविका पूजा राय के कार्यों की की गई सराहना

शहीद सुदामा राजभर की विधवा को रोटरी क्लब ने किया सम्मानित
0 शहीद की स्मृति में राजभर बस्ती के बच्चों मैं वितरित हुआ पठन-पाठन एवं खाद्य सामग्री
0 निजी विद्यालय की शिक्षिका पूजा राय बच्चों को पढ़ाती हैं निशुल्क
0 डीसीएसके पीजी कॉलेज के सामने झोपड़पट्टी में बच्चों को भी मिला पठन-पाठन सामग्री
मऊ। रोटरी क्लब मौनाथ भांजन ने शनिवार की सुबह वीर शहीद सुदामा राजभर की प्रतिमा पर मां रायपुर करने के बाद उनकी विधवा धर्मपत्नी को भी सम्मानित किया। जबकि सही सुदामा राजभर के पैतृक गांव ख्वाजा जहांपुर बस्ती में बच्चों को पठन-पाठन और खाद्य  सामग्री वितरित की गई । 
यहां पर चिकित्सकों और शिक्षकों ने बच्चों बच्चों को स्वस्थ रहकर शिक्षित होने की जानकारियां प्रदान कर के जागरूक किया। 
एक निजी विद्यालय में तैनात शिक्षिका अपने नियमित कार्यों को संपादित करने के साथ ही अपनी दिली इच्छा के मुताबिक ख्वाजा जहांपुर  बस्ती में तकरीबन एक सैकड़ा और डीसीएसके पीजी कॉलेज के सामने तकरीबन 50 से अधिक बच्चों को निशुल्क निशुल्क शिक्षा प्रदान करती हैं लॉकडाउन के दौरान भी यहां बच्चों को शिक्षित करने का कार्य लगातार करती आ रही हैं ऐसे में बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य रोटरी क्लब चली गांव की ओर योजना के तहत शनिवार की सुबह शाहजहांपुर बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष एचएन सिंह ने कहा  कि लॉकडाउन में बच्चों की शिक्षा अनवरत रही है यह भी एक ताज्जुब का विषय है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों की शिक्षा होनी वास्तव में सराहनीय कार्य है। रोटरी क्लब के सचिव प्रदीप सिंह ने कहा कि बच्चों की शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए रोटरी क्लब हर समय इनके साथ खड़ी मिलेगी जितना संभव हो सकेगा बच्चों की शिक्षा के लिए मदद की जाएगी।
शिक्षिका पुजा राय ने कहा कि गांव के बड़े बुजुर्गों का सहयोग मिल रहा है इसलिए स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों की तादाद यहां की कक्षा में ज्यादा है।
कार्यक्रम के संयोजक प्रतीक जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताया।
शिक्षिका पुजा राय के नेतृत्व में डीसीएसके पीजी कॉलेज के निकट फुटपाथ के बच्चों को खाद्य सामग्री एवं पठन-पाठन सामग्री वितरित किया गया।
 सबसे पहले शहीद सुदामा राजभर की धर्मपत्नी को यहां साल पढ़ा कर बुके के साथ सम्मानित किया गया। तदोपरांत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शहीद सुदामा राजभर की आदम कद प्रतिमा पर क्लब के अध्यक्ष डॉ एस एन सिंह सचिव प्रदीप सिंह, उनकी धर्मपत्नी ,शिक्षिका पूजा राय,प्रतीक जायसवाल और पुनीत श्रीवास्तव ने माल्यार्पण किया।कार्यक्रम का संचालन पुनीत श्रीवास्तव ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।