गाजीपुर -उदय प्रताप इंटर कॉलेज कुतुबपुर खिताब के प्रबंधक उदय प्रताप ने समस्त अध्यापकों को अंग वस्त्र पैंट शर्ट गमछा एवं चितवन का पौधा देकर किया सम्मानित
गाजीपुर।जखनिया विकासखंड कुतुबपुर उदय प्रताप इंटर कॉलेज कुतुबपुर खिताब के प्रबंधक उदय प्रताप ने समस्त अध्यापकों को अंग वस्त्र पैंट शर्ट गमछा एवं चितवन का पौधा देकर सम्मानित किया यादव ने बताया कि कोरोना काल में सबसे अधिक दयनीय स्थिति वित्तविहीन विद्यालय के अध्यापकों की है ऐसी परिस्थिति में शासन स्तर से कोई मदद नहीं मिल पा रही है तो इन अध्यापकों की मदद करना विद्यालय प्रबंधक की नैतिक जिम्मेदारी बनती है अब तक जितना भी हो सके मैंने अपनी अध्यापकों एवं कर्मचारियों को 1 महीने का पूर्ण वेतन अंग वस्त्र और पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को एक-एक का पौधा देकर सम्मानित किया अध्यापक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एवं जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव ने विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार जताया और कहा कि उनके दौर में विपरीत परिस्थितियों में विद्यालय प्रबंधन अपने विद्यालय परिवार की मदद कर मानवता की मिसाल प्रस्तुत की है इस मौके पर प्रधानाचार्य अमित यादव मुकेश प्यारेलाल प्रेमचंद सुरेश उपेंद्र मनोज जगलाल कन्हैया भरत उमेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ गाजीपुर
Comments
Post a Comment