यूपी में अनोखी शादी --पालकी में सवार थे दूल्हा राजा और बैल गाड़ियों पर सवार थे बराती

*खबर विशेष*

*यूपी के जनपद देवरिया में एक बारात बनी लोगों के कौतुहल एवम आकर्षण का केन्द्र* .......

*पालकी में सवार थे दूल्हे राजा तो बैलगाड़ियों पर सवार थे बाराती*......

जनपद - देवरिया में रविवार को निकली एक बारात ने पुरानी परंपराओं की याद ताजा कर दिया। *बारात में दूल्हे राजा कार में नहीं बल्कि पालकी में सवार थे। बाराती मोटरगाड़ियों में नही बल्कि  बैलगाड़ी पर सवार थे*। 

बारात जहाँ से भी गुजरी लोगों के आकर्षण एवम चर्चा का केन्द्र विन्दु बनी रही। बहुत से लोग तो दूल्हे एवम बारातियों की अच्छी सोच की प्रशंसा करते देखे गये।

*बताये चलें कि जनपद - देवरिया के विकास खण्ड रामपुर कारखाना के ग्राम - कुशहरी के रहने वाले छोटेलाल पाल धनगर पुत्र -  स्वर्गीय जवाहरलाल की शादी देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र के पकड़ी बाजार के नजदीक बल डीहा दल गाँव निवासी रामानंद पाल धनगर की पुत्री सरिता से होनी थी*। बारात को पुराने रीति - रिवाज से सजाने के लिये पिछले एक सप्ताह से तैयारी चल रही थी। दुल्हन पक्ष को इसकी जानकारी पहले ही दे दीं गई थी । *सुबह 11 की संख्या में बैलगाड़ियां सज - धज कर जब छोटेलाल के दरवाजे पर पहुंची तो लोग देखते ही रह गये।*

 बैलगाड़ियों को खास पीले कपड़ो की छतरी से सजाया गया था।
यह बारात देवरिया जिले के कुशहरी गांव से पकड़ी बाजार जा रही थी ..... *जिसकी दूरी लगभग 35 किलोमीटर है। लगातार हो रही बारिश के बावजूद भी लोग घरों से निकलकर बारात को देख रहे थे।* 

बारात में  लोग फरुआही लोकनृत्य पर थिरकते दिखे । 

*बैलगाड़ी पर सवार दूल्हा*
*छोटे लाल पाल का कहना है कि मैंने सोच रखा था कि जब मेरी शादी होगी तो बैलगाड़ी से अपनी बारात ले जाऊंगा ताकि पुरानी परंपराओं को आज के दौर में लोग देख व समझ सकें*। छोटे लाल पाल मुंबई में फिल्मों की शूटिंग टीम में काम करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।