पुलिस की सक्रियता से बैटरी चोर गिरफ्तार

पुलिस की सक्रियता से बैटरी चोर गिरफ्तार ।
मऊ क्रांति न्यूज गाजीपुर
कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ

गाजीपुर। थाना कोतवाली सदर की पुलिस की सक्रियता से बैटरी व टोटो वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस को सूचना मिली है कि दो व्यक्ति चोरी की ईरिक्शा व बैटरी के साथ लॉर्डकनवारिस के पास मौजूद है, सूचना पाते ही पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए  अभियुक्त को गिरफ्तार किया। एक अभियुक्त पुलिस को देखते ही भाग निकला। अभियुक्त ने अपना नाम अमित बिंद पुत्र अक्षयलाल बिंद निवासी सकलेनाबाद थाना कोतवाली सदर गाजीपुर बताया।
 उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि गत 23 जून 2021 को रात करीब 2:00 बजे मैं तथा मेरा दोस्त विष्णु पुत्र शंकर कश्यप निवासी मोहल्ला कलेक्टर घाट थाना कोतवाली सदर गाजीपुर। हम दोनों लोग टेडवा कॉर्सिंग के पास से ई रिक्शा चोरी किए थे, तथा 19 जून जिलाधिकारी गाजीपुर से शायद सो लकी बैटरी हम लोग मिलकर चोरी किए थे अभियुक्त के कब्जे से तीन अदद सोलर बैटरी सुo काम वह एक आदत टोटो वाहन बरामद हुआ गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु०अ०सं० 297/21धारा 379 भा० द० वि० की बढ़ोतरी की गई ।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।