ब्राह्मण सेवा संघ बलिया के जिला अध्यक्ष बने अरुण कुमार दुबे

*अरुण कुमार दुबे बने जिला अध्यक्ष* 
*बलिया-* ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने जनपदीय संरक्षक मंडल के सलाह पर बलिया संगठन के जिला अध्यक्ष के रूप में अरुण कुमार दुबे की घोषणा की। उन्होंने यह बात जनपद मुख्यालय पर स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के क्रम में कही ।उन्होंने कहा कि बलिया जिला अध्यक्ष के रूप में मेरे कार्यों को देखते हुए मुझे प्रदेश महासचिव का दायित्व मिला है इसलिए अपने शेष कार्यकाल के लिए जिला संरक्षक मंडल के सदस्यों के सलाह पर तथा प्रदेश कार्यकारिणी के अनुमोदन पर श्री अरुण कुमार दुबे को जिला अध्यक्ष बनाया जा रहा है ।साथ ही साथ कार्यकारिणी में आंशिक परिवर्तन करते हुए जिला प्रभारी के रूप में सुधीर कुमार तिवारी, जिला महासचिव के रूप में विष्णु कुमार मिश्र ,जिला प्रवक्ता जितेंद्र तिवारी एवं ब्राह्मण स्वयंसेवक परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष के रूप में टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय का मनोनयन किया जा रहा है ।इस अवसर पर संगठन के जिला संरक्षक अरुण कुमार ओझा ने कहा  कि यह मनोनयन शेष कार्यकाल के लिए है ।प्रेस वार्ता में उपस्थित दूसरे संरक्षक दयाशंकर तिवारी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि हम विश्वास करते हैं  कि यह सभी पदाधिकारी संगठन के नीतियों के हिसाब से जनपद के विप्र समाज के मान सम्मान के हित में कार्य करेंगे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा  कि ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ एक आदर्श मान संस्कार युक्त विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करता है साथ ही साथ उन्होंने प्रदेश सरकार से बिकरू कांड में निर्दोष महिलाओं को छोड़ने  पर घटना की सीबीआई जांच की मांग की। प्रेस वार्ता के समय मंडल प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय, अरुण कुमार ओझा ,दयाशंकर तिवारी, राघवेंद्र ,गुड्डू तिवारी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार