मौत को दावत देता जर्जर विद्युत का तार
मौत को दावत देता जर्जर विद्युत तार
चितबड़ागांव (बलिया)। कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में विद्युत तार जर्जर हो जाने के कारण आए दिन लगातार अचानक टूट कर गिर रहा है जो मौत का दावत देता नजर आ रहा है।
कस्बे के वार्ड संख्या- 9 गोखले नगर सहित कस्बे के समस्त वार्डों में विद्युत तार जर्जर हो चुका है जिसके कारण आए दिन लगातार प्रत्येक 10 मिनट ,20 मिनट आधा घंटा तथा एक घंटे के अंतराल पर तारों का टूटने की सिलसिला जारी है। जिससे विद्युत व्यवस्था शत प्रतिशत चरमरा गया है जिससे कस्बे की सप्लाई बराबर बाधित हो रही है ।एक तरफ कस्बे वासियों का कहना है कि उमस भरी गर्मी में घरों में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं ,बुजुर्ग आदि को गर्मी का दंश झेलना पड़ रहा है तथा सप्लाई न मिलने के कारण नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पानी की भी सप्लाई नहीं दी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के एसडीओ हरिओम गुप्ता तथा जेई विपिन कुमार सिंह ने बताया कि विभाग को दर्जनों बार लिखित तथा मौखिक रूप से विद्युत तार को नवीनीकरण कराने के लिए अवगत कराया गया है मगर लाख प्रयास के बावजूद भी विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है जिससे लाइनमैन, विद्युत कर्मचारी सहित समस्त लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही गोखले नगर निवासी सैफ अली कादरी ने बताया कि दिन तो दिन पूरी रात तारों का टूटना जारी है जिससे रात की नींद तथा दिन का चैन हराम हो गया है ।यह बात समझ में नहीं आ रहा है कि नगर पंचायत प्रशासन इतना उदासीन क्यों है ।कस्बे के समस्त तारों को क्यों नहीं बदलवा रही है ।बताया जाता है कि विभाग द्वारा कागजों पर समस्त वार्डों में नवीनीकरण करा दिया गया है तथा पैसा उतार लिया गया है जो वास्तव में बहुत ही सोचनीय व निंदनीय बातें हैं।
Comments
Post a Comment