स्वर्ण व्यवसाय की अपहरण और लूट के मामले का हुआ पर्दाफाश
थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्रांतर्गत स्वर्ण व्यवसायी का अपहरण कर रुपये व ज्वेलरी लूट मामले का सफल अनावरण, पुलिस मुठभेड़ में 06 शातिर लुटेरे गिरफ्तार एवं लूट के रुपये व ज्वेलरी तथा 03 तमंचा व जिंदा/खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन व एक अल्टो कार बरामद-*
पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में एसओजी/स्वाट/थाना घोसी पुलिस/थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में दिनांक 14.06.2021 को थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्रान्तर्गत स्वर्ण व्यवसायी से लूट/छिनैती में संलिप्त 06 अपराधियों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के 41 हजार रूपये, 5.06 किलो सफेद धातु, 23 नग किल पीली धातु, कान की झाली 150 मिली ग्राम, 03 तमंचा व जिंदा/खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन (यूपी 60 क्यू 1855) व एक अल्टो कार (यूपी 54 एच 0089) कार बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत कई दिनों से लूट की बढ़ती घटनाओं के क्रम में थाना घोसी में पजीकृत मु0अ0सं0 398/21 धारा 394,342 भादवि0 के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी अपराध/मुहम्मदाबाद के नेतृत्व में उक्त घटना के अनावरण हेत दिशा निर्देश जारी किये गये थे। इसी क्रम में जरिये मुखबिर की सूचना पर आज कलेण्डर तिराहे के पास भातकोल तिराहे से मुहम्मदाबाद जाने वाली रोड पर गाढ़ाबन्दी तथा चेकिंग के दौरान घोसी की तरफ से दो वाहन जिसमें आगे बड़ी गाड़ी स्कार्पियों पिछे अल्टो कार आते दिखाई दी जिसे टार्च की रोशनी से रूकने का इशारा किया गया। जहां पुलिस टीम को देखकर अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते भागने का प्रयास किया गया। तत्पश्चात मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए दोनों वाहनों को घेर कर सवार अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। इस दौरान एक अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त विष्णू चौरसिया के दौरान बताया गया कि दिनांक 14.06.2021 को मै व श्यामकरन यादव, सुधीर यादव, लालू यादव उर्फ गोलू, रविन्दर यादव मऊ में साथ मे ही थे कि योजना के अनुसार राजन यादव के द्वारा अपने मोबाईल नम्बर 7033717538 से श्यामकरण व सुधीर यादव के मोबाइल नम्बर पर सर्राफा व्यापारी अमित कुमार वर्मा के बारे में फोन पर मुखबिरी कर जानकारी देने पर हम पांच लोगों द्वारा इसी स्कार्पियों गाड़ी से भातकोल बाजार से करीब 01 किमी मुहम्मदाबाद के ओर मुख्य मार्ग पर अमित वर्मा को उसकी मोटरसाइकिल सहित रोक लिये थे, उसी स्कार्पियों गाड़ी में बैठा लिया गया तथा उसकी मोटरसाइकिल के डिग्गी से 54 हजार रूपये नगद व बल पूर्वक चाभी लेकर उसके दुकान पर जाकर दुकान से जेवर व सामान हम लोगों द्वारा लूट लिया गया।
अमित वर्मा के दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा था जिसका तार काट कर सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग बन्द कर दी गयी थी। लूट में प्राप्त जेवरात में से कुछ जेवरात सफेद व पीली धातु हरी लाल राजभर के माध्यम से बेच कर पैसा प्राप्त करने के लिए दिया गया था। तथा शेष जेवरात व लूटे गये रूपये हम लोग आपस में बांट लिये थे।
*गिरफ्तार अभिुक्तगण-*
*1.* विष्णु चौरसिया पुत्र ओमप्रकाश चौरसिया निवासी सलेमपुर थाना मुहम्मदाबाद मऊ।
*2.* सुधीर यादव पुत्र महेश यादव निवासी भटौली थाना घोसी मऊ।
*3.* श्यामकरण पुत्र सीताराम निवासी रसूलपुर थाना घोसी मऊ।
*4.* राजन यादव पुत्र रामवृक्ष यादव निवासी भलउरचंगेरी थाना घोसी मऊ।
*5.* हरिलाल राजभर पुत्र राजकुमार निवासी देइस्थान थाना घोसी मऊ।
*6.* सत्यानन्द वर्मा पुत्र जिउतवन्धन निवासी हमीरपुर थाना घोसी मऊ।
*बरामदगी-*
1. लूट के 41 हजार रूपये,
2. 5.06 किलो सफेद घातु,
3. 23 नग किल पीली धातू,
4. कान की झाली 150 मिली ग्राम,
5. 03 तमंचा व जिंदा/खोखा कारतूस
6. घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन (यूपी 60 क्यू 1855) व
7. एक एल्टो कार (यूपी 54 एच 0089)
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
निरीक्षक राजेश प्रसाद यादव प्रभारी स्वाट टीम मऊ मय टीम।
उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्र प्रभारी एसओजी मऊ मय टीम।
निरीक्षक संजीव दूबे प्रभारी निरीक्षक थाना घोसी मय हमराहियान।
निरीक्षक नीरज पाठक प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद मय हमराहियान।
आरक्षी विवेक सिंह, सर्विलांस टीम मऊ।
बाईट - सुशील घुले (एसपी मऊ )
Comments
Post a Comment