घोसी मऊ वामपंथी दल तहसील इकाई के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम ज्वलंन समस्याओं के निराकरण के लिए आठ सूत्रीय मांगपत्र तहसीलदार को सौंपा गया
घोसी मऊ बामपन्थी दल तहसील ईकाई के नेतृत्व मे मा.प्रधानमंत्री के नाम वर्तमान मे ज्वलन समस्याओ के निराकरण के लिए आठ सूत्रीय माँग पत्र तहसीलदार को सौंपा गया।मुख्य माँगे 1,पेट्रोलियम पदार्थों की नयी मुल्य वृद्धि वापस लिया जाय तथा पेट्रोलियम पदार्थों को जी.एस.टी के दायरे मे लाया जाय 2.आयकर की सीमा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारो को 7500/रु.भत्ता दिया जाय 3.कोरोना काल मे दिये जा रहे एक यूनिट पर 5कि०राशन के बजाय 10किग्रा०और चीनी ,चना दाल तेल ,मसाला ,साबून आदि दिया जाय 4.प्रदेश सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को दिये जा रहे 1000/मासिक सहायता राशि को समस्त पंजीकरण एवं अपंजीकृत श्रमिकों को अनिवार्य रुप से दिया जाय 6कोविड पीडितो का मुफ्त ईलाज सुनिश्चित तथा कोविड पीड़ित के निधन के उपरांत परिवार को 10लाख सहायता राशि दिया जाय 7. मऊ जनपद के घोसी तहसील मुख्यालय के निकट मधुबन मार्ग 2बर्षो से गड्ढा मे तबदील है उच्च स्तरीय जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल मरम्मत कार्य कराया जाय 8 मऊमे ही निर्माणाधीन इन्दारा दोहरीघाट रेल प्रगति कार्य बहुत ज्यादा धीमा होने के कारण रेल मार्ग के आमान परिवर्तन मे विलम्ब हो रहा है इसका निर्माण कराकर दोहरीघाट से देश के प्रमुख शहरो तक ट्रेन चलाया जाय मुख रुप से सैकडों की संख्या मे जलूस के रुप मे गगन भेदी नारो के साथ शेख हिसामुद्दीन सुधाकर यादव गुफरान अहमद अनिश अहमद जयराम यादव परमहंस यादव एकराम प्रधान जमीम अहमद हरेन्द्र गोंड़ उद ई राय विरेंद्र चौरसिया आदि मौजुद रहे।
Comments
Post a Comment