आम जनमानस को स्वस्थ होने के गुर सिखा रही गुंज एक गुहार सेवा समिति की संचालिका पूजा राय
7 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद मऊ में एन०जी०ओ " गूंज एक गुहार सेवा समिति " की संचालिका पूजा राय ने सोनीधापा के मैदान में फुटपाथ के बच्चों में सिखाएं स्वस्थ रहने के गुण ।
तत्पश्चात मीडिया से मुखातिब होते हुए पूजा राय ने कहा कि योग वह क्रिया है , जिसके अन्तर्गत शरीर के विभिन्न भागों को एक साथ लाकर शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को सन्तुलित करने का कार्य किया जाता है और हम सामाजिक लोगों का यह दायित्व बनता है कि ऐसे अवसर पर जनपद के विभिन्न भागों में जाकर आम जनमानस को खुद के स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने का कार्य करें ।
Comments
Post a Comment