उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 21 जुलाई को मनाए जाने वाले बकरीद त्योहार के लिए जारी किया नई गाइडलाइन

योगी सरकार में इस बार ऐसे मनाई जाएगी बक़रीद, जानिए नियम* उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 21 जुलाई को मनाए जाने वाले बकरीद त्योहार के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। यानी योगी सरकार के नियमों के साथ उत्तर प्रदेश में बकरी ईद मनाई जाएगी ।
*इन नियमों में कोरोना महामारी के फैलने की आशंका के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखा गया* है कि किसी समुदाय की भावना को ठेस ना पहुंचे। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के हालात की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को बकरीद पर्व (Bakrid 2021) के लिए तमाम इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं।

*बकरीद के लिए क्या है योगी सरकार नियम*
बकरी ईद में किसी आयोजन में एक समय में 50 से अधिक लोगों एक जगह पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

*बकरीद के मौके पर गाय, ऊंट और अन्य किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी पर प्रतिबंध है*

सार्वजनिक स्थलों पर जानवरों की कुर्बानी नहीं की जाए। इसके लिए चिन्हित स्थलों (designated places) या निजी परिसरों (private premises) का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

*साफ-सफाई का भी रखा जाए विशेष ध्यान*
आगामी 21 जुलाई को बकरीद का त्योहार मनाया जाने वाला है। इस दिन ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजकर 30 मिनट तक अदा करने की तैयारी है। बकरीद के दिन सुबह में नमाज अदा करने के साथ ही ईद मनाने की शुरुआत हो जाती है।

बताते चलें कि यूपी में 18 जुलाई को 56 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं और एक दिन में 7 लोगों की जान गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17,07,847 पहुंच गया है और अब तक राज्य में 22,721 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान चली गई है। इसी को देखते हुए बकरीद के दौरान ज्याद संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।


आसिफ खान की खास रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।