गाजीपुर थाना करंडा पुलिस द्वारा अवैध रूप से आयोजित की गई भूमि 26 सा कीमत 11 लाख 75 हजार के लगभग कुर्क की गई
थाना करंडा थाना करंडा गाजीपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई भूमि लगभग 6 ,बिस्वा भूमि कीमत लगभग 11, 75,000 कुर्क की गई। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। गत दिनों पुलिस अधीक्षक किन्नर देश में जनपद मैं माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान की अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के उपस्थिति व कुशल पर्यवेक्षण में गाजीपुर प्रशासन वह थाना करना पुलिस द्वारा गौ तस्कर संतोष कुमार यादव पुत्र रामायण यादव निवासी ग्राम बक्सा थाना करंडा जनपद गाजीपुर द्वारा अपनी माता प्रमिला देवी के नाम से ग्राम सभा बक्सा मैं स्थित गाटा संख्या 88, 89, 91 के रखना0,305 हेक्टेयर मैं से अंश मुताबिक रकबा 0,0761 हेक्टेयर अनुमानित मूल्य 11,75,000 रुपए को धारा 14।1। गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया गया। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम मैं क्षेत्राधिकारी नगर जनपद गाजीपुर, थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडे थाना करंडा गाजीपुर , उप निरीक्षक अनिल कुमार पांडे थाना कनाडा जनपद गाजीपुर, उप निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी थाना कनाडा जनपद गाजीपुर, उप निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा थाना कनाडा जनपद गाजीपुर व अन्य पुलिस टीम। कार्रवाई करने वाली राजस्व टीम का नाम तहसीलदार सदर जनपद गाजीपुर, मैं तो सीधा सदर जनपद गाजीपुर, निरीक्षक शिवाजी सिंह, हल्का लेखपाल निशांत पाठक व अन्य राजस्व टीम उपस्थिति थे।
Comments
Post a Comment