लखनऊ नगर निगम जोन 6 की लापरवाही से 2 वार्ड में लगा रहता है कूड़े और गंदगी का अम्बार
लखनऊ...
नगर निगम जोन 6 की लापरवाही से 2 वार्डों में लगा रहता है कूड़े और गंदगी का अम्बार
गढ़ी पीर खां वार्ड एवं अंबरगंज वार्ड क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी नहीं करते हैं समय से क्षेत्र की नालियां और सड़कें साफ
पार्षदों के प्रतिनिधि कहते हैं कि क्षेत्र में नहीं हैं पर्याप्त कर्मचारी और कूड़ा इकट्ठा करने की जगह
जरा सी बारिश होने पर ही सड़कों पर पड़ा कूड़ा बह कर नालियों व नालों को कर देता है जाम
जिससे टूटी पड़ी सड़कों और गलियों में होता है जलभराव व कूड़ा भी बह कर घरों और दुकानों के सामने होता है जमा
जिससे भयंकर संक्रमण फैलने की संभावना के साथ ही गली मोहल्ले में आने जाने वालों को होती है बड़ी परेशानी
झाड़ियन तालाब क्षेत्र में गरीब जनता के लगी पानी की टंकी के पास भी लगा रहता है कूड़े ढेर
इसी टंकी से लोग घरों में पीने और साफ सफाई के लिए ले जाते हैं पानी, मगर उन्हें क्या पता कि वो अनजाने में अपने साथ संक्रमण भी लेकर जा रहे हैं
मगर ज़ोन 6 के कर्मचारी और अधिकारी अच्छे काम की दुहाई देकर अपनी पीठ थपथपाते नजर आते हैं
नगर निगम ज़ोन-6 के कर्मचारियों व अधिकारियों का कहना है कि जोन 6 के कार्य से
खुश है जनता
*मगर सवाल यह है कि कैसे......???????*
Comments
Post a Comment