गाजीपुर नगर के कई स्थानों से यातायात प्रभारी द्वारा हटवाया गया अतिक्रमण
नगर के कई स्थानों से यातायात प्रभारी द्वारा हटवाया गयाअतिक्रमणI पंकृष्ण बिहारी त्रिवेदीब्यूरो चीफमऊ क्रांति न्यूज़गाजीपुरI जनपद के तेजतर्रार यातायात प्रभारी उप निरीक्षक अजय कसाना ने गत दिनों अपनी टीम के साथ भ्रमण एवं वाहन चेकिंग के दौरान सिंचाई विभाग से लेकर सांसद तिराहा एवं कचहरी रोड महुआ बाग अपनी फैक्ट्री के आसपास अवैध ढंग से किए गए ठेला परपर लगे फल, चाय समोसा सहित अन्य दुकानदारों से रोड पर अतिक्रमण को हटवाया तथा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दिया कि भविष्य में अगर दोबारा अवैध ढंग से अतिक्रमणना करेंअन्यथाअतिक्रमणकारियोंपरकार्यवाही की जाएगीI
Comments
Post a Comment