गाजीपुर नगर के कई स्थानों से यातायात प्रभारी द्वारा हटवाया गया अतिक्रमण

नगर के कई स्थानों से यातायात प्रभारी द्वारा हटवाया गयाअतिक्रमणI पंकृष्ण बिहारी त्रिवेदीब्यूरो चीफमऊ क्रांति न्यूज़गाजीपुरI जनपद के तेजतर्रार यातायात प्रभारी उप निरीक्षक अजय कसाना ने गत दिनों अपनी टीम के साथ भ्रमण एवं वाहन चेकिंग के दौरान सिंचाई विभाग से लेकर सांसद तिराहा एवं कचहरी रोड महुआ बाग अपनी फैक्ट्री के आसपास अवैध ढंग से किए गए  ठेला परपर लगे फल, चाय समोसा सहित अन्य दुकानदारों से रोड पर अतिक्रमण को हटवाया तथा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दिया कि भविष्य में अगर दोबारा अवैध ढंग से अतिक्रमणना करेंअन्यथाअतिक्रमणकारियोंपरकार्यवाही की जाएगीI

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।