आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के पलिया गांव पीड़िता के घर पहुंचे और जाना हाल
पीड़ित के घर पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद
योगी सरकार पर निशाना सधते हुये एक हफ्ते मव कार्यवाही और मुआवजे के तौर पर 5 करोड़ की मांग
भीम आर्मी के प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पलिया गांव के प्रधान मुन्ना पासवान के घर पहुंच कर घर वालों का हाल जाना । मानवता को शर्मसार करने वाले सारी हदें मुन्ना पासवान के घर गुजरी है । जिस पर सरकार का अब तक कोई ध्यान गया । मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुन्ना पासवान के साथ जो दुखद निंदनीय घटना घटी उसको संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री महोदय उचित कार्रवाई करें और दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करवाएं और और मुन्ना पासवान के घर का जो आर्थिक नुकसान हुआ है कम से कम 5 करोड रुपए का मुआवजा दिया जाये । यदि 1 सप्ताह के अंदर सरकार पलिया गांव में मुन्ना पासवान के घर हुई बर्बरता की घटना को देखते हुए हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो मै चंद्रशेखर आजाद अपने पूरे बहुजन समाज के साथ आजमगढ़ के हर गली हर सड़क, और हर मोहल्ले में धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे । साथ ही साथ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है तो वहीं तानाशाह सरकार में लोगों के घरों को मनु वादियों के द्वारा तोड़ा जा रहा है । जिसमें पुलिस भी मिलीभगत से इन लोगों का साथ दे रही है । वही एक तरफ बेटी बचाओ का नारा सरकार के द्वारा दिया जा रहा है तो एक तरफ बहन बेटियों को सरेआम मारा पीटा जा रहा है और बहन बेटियों के साथ बदसलूकी किया जा रहा है । एक पुलिस का अधिकारी कहता है कि छोटी जाति की औरतें मजा लेने के लिए होती है लेकिन वह या भूल गया है कि उस पुलिस वाले को भी जन्म किसी औरत नहीं दिया है। ऐसे भ्रष्ट पुलिस कर्मियों और मानवता को शर्मसार करने वाले जल्लादों को कड़ी से कड़ी सजा का प्रबंध करें यह योगी सरकार ।
*विनय कुमार की खास खबर*
Comments
Post a Comment