अपने आप को दबंग दरोगा समझने वाले दरोगा पर लगा गुंडई का आरोप।

*अपने आपको दबंग दरोगा समझे वाले दरोगा पर लगा गुडंई का आरोप*"
लखनऊ- नाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत नत्था चौकी पर तैनात नीरज द्विवेदी नाम के दरोग नत्था चौकी छोड़कर कर अपनी वर्दी की हनक दिखाने दुर्गा पुरी पर खड़े आदमी को जड़े कई थप्पड़।पीड़ित प्रवीन कुमार मिश्रा का आरोप है कि वो दुर्गा पुरी पर अपनी गाड़ी बनवाने आये थे लेकिन वहां चेकिंग अभियान चला रहे नाका थाना के उपनिरीक्षक दीपक कुमार अशोक  उनके जान पहचान के थे इस लिए उनका हाल चाल लेने के लिए रूके थे।
तब तक नत्था चौकी के सिंघम दबंग दरोगा लाल कलर की कार से आये और आव न ताव नाम पुछ कर थप्पड़ पर थप्पड़ मारना शुरू कर दिये मार खाने वाले प्रवीन कुमार मिश्रा उपनिरीक्षक दीपक कुमार अशोक के नजदीक बढ़ते हुए कहा की हमे ये दरोगा जी क्यों मार रहे हैं जब उपनिरीक्षक दीपक कुमार अशोक ने नत्था चौकी इंचार्ज से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो उनसे भी अकड़ते हुए बोले की अभी तुमको भी पता चल जायेगा।
और अपने लाल रंग की कार पर सवार होकर चले गए पीड़ित ने इसकी शिकायत नाका थाने पर दे कर इंसाफ की आश लगा रहा है
पीड़ित लोक सभा का चुनाव भी लड़ चुका है पीड़ित का कहना है कि यदि इस पर कोई कार्रवाई नही हुई तो मैं अपने मान सम्मान के लिये अत्मदाह भी कर सकता हूं।

*आवाज जन जन की अपराध भ्रष्टाचार के खिलाफ*।


लक्ष्मी गौतम की खास रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार