ट्रांसपोर्ट नगर कानपुर रोड स्थित आरटीओ दफ्तर में सुबह से ही सरवर हुआ नदारद
ब्रेकिंग
ट्रांसपोर्ट नगर कानपुर रोड स्थित आरटीओ दफ्तर में
आज सुबह से ही सरवर हुआ नदारद
सरवर की अत्यधिक धीमी गति से चलने के कारण सुबह से ही सारथी भवन के लर्निंग हॉल व सेकेड फ्लोर मे फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ा जनसैलाब
कोविड-19 के नियमों की उड़ी धज्जियां सारथी भवन मे तैनात अधिकारी व कर्मचारी नहीं करा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
सारथी भवन में तैनात होमगार्ड तोड़ दे रहे कुर्सियां नहीं करा सके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
शिक्षार्थियों ने बताया कि हम सुबह 11:00 बजे से ही लाइन में लगे हुए हैं और शाम 500 बजे तक नही खीच सकी फोटो
कई शिक्षार्थियों ने बताया कि आरटीओ प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान
लाइसेंस बनवाने आए शिक्षार्थी घंटों अपना कार्य कराने के लिए लंबी लाइन की कतारों से जूझते रहे लेकिन दफ्तर प्रशासन ने नहीं ली कोई खबर
*लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*
Comments
Post a Comment