आने वाले मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क
लखनऊ
आने वाले मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क
पूरा मुहर्रम शांतिपूर्ण तऱीके से निपटाने ले लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
मीटिंग में शिया-सुन्नी दोनो ही समुदाय के लोग हुए शामिल
ACP बाज़ार खाला ने मुहर्रम में उठने वाले ताज़िया व जुलूस के कार्यक्रमों की ली जानकारी
साथ ही दोनो ही समुदाय के लोगो से की मोहर्रम के दौरान अमन शान्ति बनाए रखने की अपील
पहले से जारी गाइडलाइंस के अनुसार किसी धार्मिक स्थल में नही शामिल होंगे 50 से अधिक लोग
अभी तक नही जारी हुई है मोहर्रम को लेकर कोई भी नई गाइडलाइंस पुरानी गाइडलाइन का किया जाए पालन
क्षेत्र में मुहर्रम के दौरान या आम दिनों में अराजक तत्वों के खिलाफ होगी सख्त कानूनी कार्यवाही
मीटिंग में ACP बाजार खाला, थाना प्रभारी सहादतगंज, चौकी प्रभारी अम्बरगंज व स्थानीय लोग हुए शामिल
*रिपोर्ट _लक्ष्मी गौतम *
Comments
Post a Comment