अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई गुलाब राय की मौत
गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं तेजतर्रार कर्म निष्ठा वरिष्ठ पत्रकार गुलाब राय हमेशा के लिए दुनिया से अलविदा हो गए जिसकी हमेशा याद आती रहेगी। पत्रकार गुलाब राय को विधायक , जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक श्रद्धांजलि दी जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण गुलाब राय की हुई थी मौत पत्रकारों में जिला अस्पताल के गेट पर शव को रखकर धरना पर बैठ गए। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ जनपद गाजीपुर। ज्ञात हो कि गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गुलाब राय ने मंगलवार की शाम को लगभग 5:00 बजे जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण अंतिम सांस ली उसके बाद देर शाम उनका शव उनके पैतृक गांव गरबा मकसूदपुर पहुंचा जहां क्षेत्रीय ग्राम वासियों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी। बताते चलें कि 28 जुलाई बुधवार को स्वर्गीय रायका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गुरुआ मकसूदपुर से वाहन द्वारा कचहरी रोड गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन भवन पर लाया गया जहां उपस्थित गाजीपुर के पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों पर पत्रकारों गणमान्य नागरिकों विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह, सदर विधायक संगीता बलवंत, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल अपर सूचना अधिकारी राकेश जी, सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित करके अपने साथी गुलाब राय को अंतिम विदाई दिया उनके पार्थिव शरीर को लेकर उनके परिजन पत्रकार गाना प्रबुद्ध नागरिक जन समस्याएं घर आए जहां उनके पुत्र ने मुखाग्नि दिया। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन अस्पताल को पूरी तरह से श्मशान बना रखा है इसी तरह कितने लोग अस्पताल प्रशासन के लिए लापरवाही से दम तोड़ दिए लेकिन इनके ऊपर कोई असर पड़ने वाला नहीं यही कारण वरिष्ठ पत्रकार गुलाब राय की मौत का कारण बना। स्वर्गीय गुलाब राय दैनिक आज की वरिष्ठ छायाकार और पत्रकार रहे स्वर्गीय राय तीन दशक से पत्रकारिता क्षेत्र में जुड़े हुए थे और जनपद में अपनी एक अलग पहचान बनाए रहे कुछ दिन पूर्व इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था और चिकित्सकों के अनुसार उन्हें 3 दिन पूर्व से सांस लेने में परेशानी हो रही थी उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था उसके बाद उन्हें इमरजेंसी वार्ड में उन्हें ऑक्सीजन कंसिस्टेंट द्वारा ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई थी बिजली कट जाने के बाद भी आधे घंटे तक बिना ऑक्सीजन के रहना पड़ा और जनरेटर न चलने से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बंद हो गया और ऑक्सीजन के अभाव में उनकी मौत हो गई। असामाजिक मौत की घटना पर पत्रकार साथी आक्रोशित हो गए अध्यक्ष मंत्री की मांग पर जिलाधिकारी ने इस घटना की जांच एडीएम गाजीपुर को सौंपकर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट करने का निर्देश जारी किया। पत्रकार पर श्रद्धांजलि देने वालों ने सपा के राजेश कुशवाहा अभिनव सिंह विवेक सिंह शम्मी, कांग्रेस के अमिताभ अनिल दुबे, रवि कांत राय, अजय श्रीवास्तव सिंटू जैदी अनुराग पांडे बसपा से सुभाष पासी जिलाध्यक्ष अजय भारती शासकीय अधिवक्ता कृपा शंकर राय पत्रकार विनोद पांडे मंत्री चंद्र कुमार तिवारी अनिल कुमार उपाध्याय अशोक श्रीवास्तव सत्येंद्र शुक्ला पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी पत्रकार सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शव यात्रा में भाग लिया।
Comments
Post a Comment