नगर में तीसरी लहर ना आए,पालिका कर रही माकूल इंतजाम

*नगर में तीसरी लहर न आए, पालिका कर रही माकूल इंतजाम*
● *अपर जिलाधिकारी संग पालिका चेयरमैंन पालकी ने शहर का कराया सैनिटाइजेशन* 
● *कोरोना की तीसरी लहर अपने शहर में न आए, पलिका दिन-रात कर रही कार्य*
*मऊ:* अपर ज़िलाधिकारी श्री केहरी सिंह, अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार व पालिकाध्यक्ष श्री तैयब पालकी द्वारा नगर के मिर्ज़ाहादीपुरा चौक से नगर की बाज़ारो, मुख्य मार्गो समेत विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सैनिटाइजे़शन के लिए पालिका कर्मियों व आधुनिक सैनिटाइज़र स्प्रे मशीन को नगर में सेनिटाइज़र के छिड़काव करने के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। विदित हो कि संचारी रोगों, कोविड-19 एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम हेतु नगर पालिका परिषद मऊ द्वारा नगर को सैनेटाइज़ करने का कार्य निरन्तर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को शहर के मिर्ज़ाहादीपुरा चौक से सदर चौक, आज़मगढ़ मोड़ एवं नोमानी गेट आदि क्षेत्रों एवं मुख्य मार्गो पर पालिका कर्मियों द्वारा सैनिटाइजे़शन का कार्य किया गया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर में सफाई, सेनिटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य निरन्तर जारी है। इसी कड़ी में आज मिर्ज़ाहादीपुरा चौक से सैनेटाइजे़शन का कार्य प्रारम्भ किया गया है। श्री पालकी ने कहा कि 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विशेष अभियान चलाकर नगर में फाॅगिंग, सैनेटाइज़ेशन तथा प्रत्येक नालियों की सफाई कर मैलेथियान, ब्लीचिंग, मच्छर मार, एन्टी लारवा दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि ईद उल अज़हा का पर्व चल रहा है जिसको दृष्टिगत रखते हुए नगर विशेष अभियान चलाकर सफाई का कार्य किया जा रहा है ताकि पूरा नगर साफ सुथरा बना रहे। श्री पालकी ने आवाम से अपील की है कि सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठा लेने के बाद कूड़ा बाहर न निकालें ताकि नगर साफ-सुथरा और वातावरण स्वच्छ बना रहे। इस सम्बन्ध में नगरवासियों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है।

इस अवसर पर अर्थ एवं संख्याधिकारी रजनीश सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, सालिम अंसारी, मसूद अख्तर आदि के अलावा पालिका सफाई विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थें।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार