लाभार्थियों को शौचालय की दूसरी किस्त उपलब्ध कराए जाने की मांग

*लाभार्थियों को शौचालय की* *दूसरी किश्त उपलब्ध कराए* *जाने की मांग* 
 *चितबड़ागांव( बलिया* )। स्थानीय नगर पंचायत स्थित केंद्र सरकार व राज्य सरकार की तरफ से स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शहरी क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थियों की शौचालय की दूसरी किश्त उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है।
      कस्बा निवासी व पुरवइया लोक कला संस्कृति सभ्यता चितबड़ागांव के अध्यक्ष अंजनी सुजीत ने उत्तर प्रदेश के तेशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम बलिया जिला अधिकारी अदिति सिंह को पत्रक सौंप कर मांग किया है कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शहरी क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा कुल 8000 रुपए जो केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाने की योजना है जो नगर पंचायत चितबड़ागांव में 3 वर्ष पूर्व कुल 1083 लाभार्थियों को 4000 रुपए पहली किस्त प्रदान की गई थी जिनमें 410 लाभार्थियों को दूसरी किस्त भी दी गई किंतु 673 लाभार्थी आज भी शौचालय निर्माण हेतु 4000 रुपए की दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं ।आखिरकार क्या कारण है कि नगर पंचायत प्रशासन भ्रष्टाचार लूट खसोट आदि मुद्दे पर मौन है ।तथा बताया कि कागजों में नगर पंचायत चितबड़ागांव को ओडीएफ यानि  खुले में शौच मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है जबकि धरातल पर 673 लोगों को दूसरी किश्त की 4000 रुपए की धनराशि अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई अर्थात 26 लाख 92000 रुपए की सरकारी धन आखिर कहां है और जनता को यह क्यों नहीं उपलब्ध  हो पा रहा है जो वास्तव में बहुत ही गंभीर प्रश्न है। अतः इस परिस्थिति में जिलाधिकारी महोदया से अनुरोध है कि किसी सक्षम अधिकारी से जांच पड़ताल करवाकर लाभार्थियों के शौचालय की दूसरी किश्त उपलब्ध कराई जाए तथा चेताया के यदि एक सप्ताह के अंदर इस पर कोई कठोर कदम नहीं उठाई गई तो समस्त लाभार्थी एकजुट होकर एक बड़ा अभियान छेड़ने के लिए विवश हो सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।