जिंदगी में हर जगह पैसा काम नहीं आता, इंसानियत भी जरूरी है
*ज़िन्दगी मे हर जगह पैसा काम नहीं आता है*
*कई जगह इंशान का सहारा भी बहुत जरुरी होता है*
*तशवीर लेते रहना भी जरूरी है*
*आईना गुजरा हुआ वक्त नही दिखाता*
नगर पंचायत रसूलाबाद चौकी इंचार्ज राह चलते गरीब भूखे व्यक्ति को जलपान कराया नगर पंचायत रसूलाबाद चौकी इंचार्ज ने यह साबित किया कि जहां ऐसे में लोग भूख से तड़प रहे हैं वहां हम जैसे वर्दीधारी उन लोगो की मदद के लिए सदैव उनके साथ है भुख लगने पर खाना पानी जरूरत का समान मोहया कराने हेतु हम हमारा पूरा स्टॉप साथ है ऐसे सराहनीय कार्यो को हमे अनदेखा नही करना चाहिए हमे लोगो की मदद करते रहना चाहिए और जो मदद करते हैं उन्हें स्पोर्ट करते रहना चाहिए
रसूलाबाद में इंसानियत दिखलाते हुए चौकी इंचार्च
आसिफ खान की खास रिपोर्ट
Comments
Post a Comment