नहीं रहे सेवानिवृत्त अध्यापक शारदानंद मिश्रा

*नहीं रहे सेवानिवृत्त अध्यापक शारदानंद मिश्र*
लक्ष्मणपुर(बलिया) शिक्षा क्षेत्र सोहांव अंतर्गत ग्राम सभा पलिया खास बड़का खेत निवासी शारदानंद मिश्र 
76 वर्ष  का मऊ में इलाज के दौरान मंगलवार की शाम को निधन हो गया। मंगलवार को सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई परिजन  उनको बलिया जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां स्थिति में सुधार न देखकर परिजन उनको मऊ लेकर गए मऊ में इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया।
पलिया खास बड़का खेत निवासी शारदानंद मिश्र शिक्षा क्षेत्र सोहांव अंतर्गत पिपरा कला में उनकी पहली पोस्टिंग 1963 में हुई। 2006 में कोठिया से रिटायर हुए। उनके निधन से पूरे गांव में शोक व्याप्त है।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।