नहीं रहे सेवानिवृत्त अध्यापक शारदानंद मिश्रा
*नहीं रहे सेवानिवृत्त अध्यापक शारदानंद मिश्र*
लक्ष्मणपुर(बलिया) शिक्षा क्षेत्र सोहांव अंतर्गत ग्राम सभा पलिया खास बड़का खेत निवासी शारदानंद मिश्र
76 वर्ष का मऊ में इलाज के दौरान मंगलवार की शाम को निधन हो गया। मंगलवार को सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई परिजन उनको बलिया जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां स्थिति में सुधार न देखकर परिजन उनको मऊ लेकर गए मऊ में इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया।
पलिया खास बड़का खेत निवासी शारदानंद मिश्र शिक्षा क्षेत्र सोहांव अंतर्गत पिपरा कला में उनकी पहली पोस्टिंग 1963 में हुई। 2006 में कोठिया से रिटायर हुए। उनके निधन से पूरे गांव में शोक व्याप्त है।
Comments
Post a Comment