बसपा के पूर्व विधानसभा सचिव ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली
*बसपा के पूर्व विधानसभा सचिव ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली*
मुहम्मदाबाद । आम आदमी पार्टी की विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना की एक आवश्यक बैठक कैलेंडर के पास शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के पश्चात सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया । इस दौरान मुहम्मदाबाद नगर पंचायत के वार्ड नं. 4 के पूर्व सभासद एवं पूर्व विधानसभा सचिव मेवालाल भारती ने बसपा छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
इस अवसर पर जिला महासचिव सुशील चौधरी ने लोगों से कहा कि ईमानदार राजनीति के लिए आम आदमी पार्टी का सदस्य ज्यादा से ज्यादा बने और कहा कि भारत में ईमानदार राजनीति का एकमात्र विकल्प आम आदमी पार्टी है।
विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान में लोगों का जन समर्थन मिल रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव के पहले मेरा एक मजबूत व सशक्त संगठन बूथ स्तर तक तैयार हो जाएगा।
बैठक में त्रिभुवन प्रसाद मौर्य, नीरज कुमार, अशोक यादव, नागेंद्र चौहान, सतीश कुमार, आशीष रंजन, जवाहर लाल चौहान, कन्हैया लाल, पप्पू कुमार, कमल आदि प्रमुखलोग रहे।
Comments
Post a Comment