आम आदमी पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय का विधान सभा मुहम्मदाबाद गोहना के बड़े गांव में हुआ आगमन।
मऊ । आम आदमी पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल जी का गुरुवार को विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना के बड़ागांव में आगमन हुआ जहां पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी अंकित कुमार राव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र राणावत व संचालन कमलेश द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार जिस तरह से जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रमुख के चुनाव में लोकतंत्र की हत्या कर तथा महिलाओं का चीर हरण कर चुनाव जीतने का काम किया , ठीक उसी तरह जो पत्रकार साथी भाजपा सरकार की कमियों को जनता के बीच दिखाने का काम कर रहे हैं उन पत्रकार साथियों के दफ्तर पर सत्ता के बल पर जांच करा कर डराने एवं आवाज दबाने का काम भाजपा सरकार करी है इस पर आम आदमी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है इसके विरोध में 23 जुलाई को प्रदेश के हर जिले में धरना प्रदर्शन आम आदमी पार्टी करने जा रही है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने लोगों को आम आदमी पार्टी से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की की अपील की।
जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र राणावत ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मेरा संगठन बूथ स्तर तक एक मजबूत और सशक्त तैयार हो जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी अंकित कुमार राव ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर जिला महासचिव सुशील चौधरी, जवाहर लाल चौहान, यूथ विंग के प्रदेश सचिव संजय यादव, राजेश यादव,अर्जून कन्नौजिया,विक्रमजीत सिंह, लालमुनी यादव, अशोक चौहान, महिला जिलाध्यक्ष अमिता मौर्या, कमली राजभर, अविनाश सिंह, वसीम अख्तर, आरिफ अजीज, अवधेश मौर्य, त्रिभुवन प्रसाद मौर्य आदि प्रमुख रहे।
Comments
Post a Comment