खुले में शौच से मुक्त पडरौना को साकार बनाने की मुहिम
खुले में शौच से मुक्त पडरौना को साकार बनाने की दिशा में आज दोपहर नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष श्री विनय जब जायसवाल द्वारा पडरौना नगर के मेन बाजार उत्तरी/दक्षिणी वार्ड के बाड़ी टोला क्षेत्र में नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। ज्ञात हो कि स्वच्छ पडरौना स्वस्थ पडरौना को साकार करने की दिशा में नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना के अंतर्गत निर्मित क़ानूटोला स्थित बंजारी घाट, तुलसीनगर रामकोला रोड पर पिंक टॉयलेट और साहबगंज उत्तरी में सामुदायिक शौचालय पहले से ही संचालित हैं। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने स्वच्छता को सभी प्रकार की बीमारियों के खिलाफ एक अचूक मंत्र बताया। साथ ही स्थानीय लोगों से नवनिर्मित शौचालय में स्वच्छता बरतने की अपील भी की। इस मौके पर कार्यक्रम स्थल में अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल सभासद गण अतुल मिश्र चंदन जायसवाल मोनू सिंह, रत्नेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, अरूण सिंह, मोतीलाल चौहान, कैलाश मद्धेशिया, हीरा मद्धेशिया, मदन साहा, लक्ष्मण मद्धेशिया, राजेश जायसवाल, घनश्याम दुबे, आद्या प्रसाद, विनोद रौनियार, संतोष चौहान, मनीष तिवारी, विनय मद्धेशिया, नीरज मिश्रा, अनूप गौड़, धर्मेंद्र मद्धेशिया, आनन्द रावत, आकाश वर्मा, श्यामसुंदर मद्धेशिया, गौतम गुप्ता, रोहन विश्वकर्मा, सेतकुमार साहा, कुंदन सिंह, निलेश मिश्र, राजेश मद्धेशिया सहित अन्य मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट _लक्ष्मी गौतम *
Comments
Post a Comment