बलियां--क्षेत्र पंचायत सदस्य ने वितरित किया उपयोगी बर्तन

*क्षेत्र पंचायत सदस्य ने वितरित किया* *उपयोगी बर्तन* 
 *चितबड़ागांव (बलिया)।* थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहान बस्ती कारों में सोमवार की सुबह तकरीबन  11:00 बजे  वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपने वार्ड के 8 बस्तियों में उपयोगी बर्तन वितरित किया जिससे सभी के चेहरे खिल उठे।
       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश सिंह ने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायत कारों के चौहान बस्ती में क्षेत्र पंचायत सदस्य देव शरण चौहान द्वारा गिरी टोला व यादव बस्ती ,साईं डेरा व नट बस्ती ,राजभर बस्ती ,चौहान बस्ती प्रथम व चौहान बस्ती द्वितीय ,हरिजन बस्ती ,शहब्दीपुर तथा बहादीपुर कुल 8 बस्तियों में बस्तियों के प्रमुख लोगों को  दो भगौना तथा एक पलटा वितरित किया जो वास्तव में काबिले तारीफ है तथा जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगा । तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने कहा की क्षेत्र पंचायत सदस्य देव शरण चौहान द्वारा यह वास्तव में पुनीत कार्य किया गया है जो एक नया इतिहास रचने के जैसा है कहा कि यदि हमारी कहीं भी किसी भी तरह की आवश्यकता पड़े तो मैं सदैव तैयार हूं चाहे उसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े ।कार्यक्रम में परमानंद पांडेय तथा राकेश श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया ।तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभा में पहुंचे सभी अतिथियों को साफा बांधकर सम्मानित किया गया।
     मुख्य रूप से जयप्रकाश तिवारी, विनोद सिंह, ऋषिकेश चौहान ,राम इकबाल वर्मा, शेखर चौहान ,जयकरण चौहान ,कृष्णागिरी , अशोक गिरी ,अभिषेक उपाध्याय ,परमानंद पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जयकरण चौहान तथा संचालन अभिषेक उपाध्याय ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।