झोलाछाप डॉक्टर द्वारा एक्सपायरी की दवा देने से किशोर की मौत

संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
 झोलाछाप डॉक्टर द्वारा एक्सापायरी की दवा देने से, किशोर की मौत
बिलरियागंज । आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के भदाव गांव का प्रियांशु पुत्र राजू 15 वर्षीय को झोलाछाप डॉक्टर मालटारी बाजार का  एक्सपायरी दवा दे दिया जिसके कारण प्रियांशु की हालात बिगड़ने लगी। हालात बिगड़ती हुई देखकर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद ही प्रियांशु के शरीर पर काले-काले चकत्ते पड़ गए। पिता राजीव का कहना है कि इलाज कर रहे चिकित्सक ने कहा कि दवा के रिएक्शन के चलते किशोर का लीवर व किडली प्रभावित हो गई है। चिकित्सक ने जब दवा देखी तो वह एक्सापयरी निकला। 
इधर अस्पताल में भर्ती प्रियांशु की सोमवार की देर रात में मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर पहुंचे। जानकारी होने पर गांव के लोग भी आक्रोशित हो गए। परिजनों संग ग्रामीण जब मालटारी स्थित डाक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे तो उनके आने से पूर्व ही डाक्कटर क्लीनिक बंद कर फरार हो चुका था। परिजनों ने डाक्टर की लापरवाही व गलत दवा देने से प्रियांशु की मौत होना बताया है। उसकी मौत के लिए उन्होंने डाक्टर को जिम्मेदार ठहराया है। इधर बिलरियागंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----