अखिलेश यादव का ऐलान, सपा सरकार बनने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा बलिया
*अखिलेश यादव का ऐलान, सपा सरकार बनने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा बलिया*
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनविरोधी भाजपा को हटाने के लिए जनता तैयार है। समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की शुरुआत समाजवादी सरकार में किया गया था।
जिस गुणवत्ता और रफ्तार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनना चाहिए था, भाजपा ने उसमें अवरोध पैदा कर दिया। समाजवादी सरकार बनने पर बलिया को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया जाएगा।
अखिलेश यादव ने शनिवार को सपा मुख्यालय दूसरे दलों से सपा में शामिल हुए लोगों के बीच यह बात कही। उत्तर प्रदेश की जनता के साथ जिस तरह अन्याय हुआ वह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश की जनता परिवर्तन और खुशहाली चाहती है। समाजवादी सरकार बनने पर बलिया को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया जाएगा। किसान-मजदूर-व्यापारी जो उम्मीद लगा कर बैठे हैं सपा सरकार बनने पर उसे पूरा किया जाएगा।
Comments
Post a Comment