सपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पार्टी की मजबूती पर हुई चर्चा

**सपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पार्टी की मज़बूती पर हुई चर्चा।*
*पिछड़ों का सम्मान केवल समाजवादी पार्टी में :- अशोक सिंह कुशवाहा।**
**********************************

घोसी (मऊ)। तहसील क्षेत्र के अमिला स्थित रामलगन गर्ल्स पी जी कालेज के प्रांगण में बुधवार को लोहिया वाहिनी के निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं० विनीत कुशवाहा के संयोजकत्व में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव की अध्यक्षता व निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष सीताराम कुशवाहा के संचालन में आयोजित हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ संविधान निर्माता डा० भीमराव अंबेडकर, डा० राममनोहर लोहिया व बी पी मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ।
   इस पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछड़ी जातियों को अपना जमूरा बनाकर केवल ठगने का काम कर रही है। पिछड़ों का सबसे अधिक शोषण भाजपा की वर्तमान सरकार में हुआ है। बीते ज़िला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखी के चुनाव में सरकार ने प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए अराजकता की पराकाष्ठा पार कर दी। विपक्षी उम्मीदवारों के जहां पर्चे छीने गए वहीं महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए देश की सनातनी सभ्यता को तार तार करने का काम किया। श्री कुशवाहा ने कहा कि पिछड़ों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम समाजवादी दर्शन व सोच की वजह से ही फलीभूत हुआ। मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू होने के बाद ही पिछड़ी जातियों को समाज की मुख्य धारा से नुडने का अवसर मिला। पिछड़ों का सम्मान केवल समाजवादी पार्टी में ही सम्भव है, अन्य पार्टियों ने तो सिर्फ पिछड़ों को छलने का काम किया। लेकिन  पिछड़ा वर्ग अब इन छलने वाले दलों की असलियत जान चुका है और आगामी विधान सभा चुनाव में पूरी चट्टानी एकता के साथ अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के साथ है।
सपा के राष्ट्रीय सचिव रामहरि चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि विगत लोकसभा व विधान सभा चुनाव में पिछड़ी जातियां जुमलेबाज भारतीय जनता पार्टी के चक्कर में आकर गलती कर बैठा था। लेकिन अब वो गलती पुनः दोहराने की भूल नहीं करेगा और समाजवादी पार्टी को अपना मत देकर अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन करना चाहता है।
     इस सम्मेलन को मुख्य रूप से जहां पूर्व विधान परिषद सदस्य रामजतन राजभर, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव उर्फ साधु, ज़िला सचिव बन्ने खान, घोसी ब्लाक प्रमुख डा० रामकृष्ण यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत कुमार सिंह, सर्वेश कुमार यादव, राहुल दुबे, जंगशेर बहादुर राना, अखिलेश कन्नौजिया, बृजेश राय, रामसिंह पटेल, शैलेश यादव आदि ने सम्बोधित किया वहीं लोकगीत कलाकार हरिकेश यादव, प्रमोद पांडेय, शिवकुमार पासवान व प्रेमकला आदि ने अपने गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
.  इस अवसर पर मुख्य रूप से रामप्रताप यादव, पदमाकर उर्फ सिंटू मौर्य, अखिलेश यादव, अप्पू मौर्य, शशिभूषण मौर्य, शेषनाथ चौहान, रामप्यारे यादव, अजीत सिंह पटेल, सुभाष चौहान, चन्द्रशेखर निगम, ज़हीरुल हक प्रधान, शिवानन्द मौर्य, अंगद यादव, सतीश यादव, विशाल यादव, रामविनय मौर्य, रविंद्र कुमार, राजेश मौर्य, रविंद्र यादव, कुश यादव, उमेश यादव, अब्दुल कादिर आदि मौजूद रहे।
अंत में कार्यक्रम के संयोजक इं० विनीत कुशवाहा ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----