कैंसर रोग बताकर पैसे मांगने वालो से रहें सावधान
*कैंसर रोग बताकर पैसे मांगने वालो से रहे सावधान*
ये 15 साल का लड़का वाराणसी में 1 मस्जिद में कैंसर के नामपर नमाज़ के बाद पैसे मांग रहा था, वाराणसी UH टीम के जिम्मेदार साथी Shahnwaz Siddiqui भाई ने इससे बात की और वेरिफिकेशन के लिए हमसे बोला ये लड़का इलाहाबाद का बारा का है और अपने फुफ्फा को कैंसर बताकर पैसे मांग रहा था, बारा जसरा मेजा ये इलाके के लोग कैंसर वाली बीमारी के फर्जी दस्तावेज़ बनाकर देशभर में पैसे वसूल रहे हैं बहुत बड़ा गैंग चल रहा है, मोटी कमाई होती है,
वेरीफिकेशन वाले अभी इसके घर नही पहुंचे हैं लेकिन मैंने पहले ही बता दिया था कि मामला fake है, फिर टीम ने लड़के के घर वालों को कॉल किया कोई इस मामले में सही जवाब नही दे पाया, तो लोगों ने कड़ाई से पूछा तो लड़के ने बताया कि हमारे घर से तीन लोग इसी काम से निकले हैं और हमारा यही धंधा है।
Comments
Post a Comment