विशेष किशोर पुलिस इकाई एचपीयू की मासिक बैठक का आयोजन किया गया
विशेष किशोर पुलिस इकाई एचपीयू की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। पं कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर।गाजीपुर। स्थानी पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई एएच डीयू की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना स्तर पर दर्ज बच्चों द्वारा कारी त अपराधों के प्रकरण की समीक्षा करते हुए नियमानुसार सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार करने तथा निर्धारित समय अवधि में किशोर न्याय बोर्ड को प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के दौरान यूनिसेफ के मंडली सलाहकार राजकुमार पालीवाल द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 में वर्णित प्रावधानों में पुलिस की भूमिका पर प्रभाव डालते हुए बाल मैत्री प्रक्रिया के बारे में चर्चा की। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना स्तर से प्राप्त देखभाल एवं संरक्षण वाले बच्चों तथा बच्चों के विरुद्ध अपराध के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए इसी के साथ ही एएचटीयू द्वारा निर्गत पंपलेट का अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा विमोचन किया गया। उक्त बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य महातम सिंह यादव, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य माया सिंह, नीरज कुमार डीसीपीओ प्रमोद पांडे ऐसी प्रियंका प्रजापति चाइल्ड लाइन के कार्यक्रम समन्वय सहित जनपद के समस्त थानों में नियुक्त बालकल्याण पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment