मौरावा थाना क्षेत्र के दर्जनों का में बनती है अवैध शराब

ब्रेकिंग न्यूज़
1-- *मौरावा थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव में बनती है अवैध शराब*
2--* *मौरावा थाना प्रभारी तथा अवैध शराब निष्कर्षण माफियाओं की सांठगांठ से आबकारी विभाग को लगता है लाखों का चूना*
3-- *रात के अंधेरों में गोकशी की घटनाओं ने इलाके के लोगों का जीना हलकान कर रखा है जबकि मौरावां पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है*
4-- *मौरावां थाने में तैनात सभी सिपाही की ड्यूटी तो लगाई जाती है लेकिन विशंभर यादव तथा सद्दाम की ड्यूटी क्यों नहीं लगाई जाती जबकि दोनों जय वीरू की जोड़ी इलाके में बगैर रवानगी और बगैर आमद के क्षेत्र में वसूली बाजों के संपर्क में बने रहते हैं*
5- *मौरावा थाना प्रभारी के खिलाफ इलाके में असंतोष की ज्वाला धधक रही है ।इन जनाब की कार्यशैली से आम और खास दोनों ही असंतुष्ट बड़ी खबर 

*लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार