मवेशी चोरों ने गाय चराने का किया असफल प्रयास

*मवेशी चोरों ने गाय चुराने का किया असफल प्रयास*
रतनपुरा (मऊ)। समीपवर्ती मुबारकपुर ग्राम पंचायत के नई बस्ती में एक गर्भवती गाय को मवेशी चोरों ने चुराने का असफल प्रयास किया। परंतु पशुपालक परिवार के जाग जाने की वजह से मवेशी चोर गाय को छोड़ करके भाग गए।
बताया जाता है कि पशुपालन शेषनाथ मद्धेशिया पुत्र स्वर्गीय रामसुंदर मद्धेशिया मुबारकपुर के नई बस्ती में एक गाय और उसकी बछिया पाल रखे थे ,और उसे पिछले 12 सालों से अपने मकान के आगे टीन शेड में बांधते चले आ रहे थे। मंगलवार की रात्रि 1:00 बजे के लगभग मवेशी चोरों ने उनकी गाय खोल करके हाक दिए। इसी बीच बछिया अपनी मां को न पाकर चिल्लाने लगी। जिससे पशु पालक शेषनाथ मद्धेशिया और उनका पुत्र नरेंद्र मद्धेशिया जाग गए, और पूरा माजरा समझने के बाद विभिन्न दिशाओं में खोली गई गाय का पता करने लगे। इसी बीच कब्रिस्तान के तरफ उन्होंने जब टॉर्च जलाया तो उनकी गाय अपनी तरफ आती हुई दिखाई दी।
  समझा जाता है कि चोरों ने टॉर्च की रोशनी से समझ गए कि पशुपालक जाग गए हैं ,और खोली हुई गाय को छोड़ कर के भाग खड़े हुए।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----