गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

घोसी-मऊ। दिनाँक 25 अगस्त 2021 को शिक्षा क्षेत्र घोसी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए निःशुल्क मास्क एवं पुस्तक वितरण किया गया। ज्ञातव्य हो कि कक्षा 6 से 8 तक कक्षाएँ संचालित होने तो लगी हैं किन्तु कोविड 19 के संकट व खतरे से पूर्णतया बाहर नही निकल पाए हैं ऐसे में स्वंय एवं बच्चों को सुरक्षित रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संकल्पित प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती द्वारा व्यक्तिगत रूप से सभी बच्चों, रसोइयों व स्टॉफ के लिए मास्क, सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था की गयी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी (एस.एस.ए.) मऊ मनोज कुमार तिवारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी घोसी अजब सिंह द्वारा सभी बच्चों को मास्क एवं निःशुल्क पुस्तक वितरित किया गया। तथा साथ ही शिक्षा में बेहतर पहल के लिए एस.आर.जी. अरविन्द पाण्डेय को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।
           मास्क व निःशुल्क पुस्तक वितरण करते समय मनोज तिवारी, सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी (एस.एस.ए.) मऊ ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। डॉ. रामविलास भारती द्वारा सभी बच्चों व रसोइयों आदि को व्यक्तिगत रूप से मास्क आदि उपलब्ध कराना उनकी बेहतर पहल है। उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षित रहकर ही बेहतर कल के सपने देख सकते हैं। और इसी आधार पर कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी घोसी अजब सिंह ने कहा कि कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए शिक्षक एवं शिक्षार्थी पठन -पाठन सुनिश्चित करें। भारती जी का प्रयास अति सराहनीय है। हम सभी को इस तरह की पहल करके सुरक्षित शैक्षिक वातावरण तैयार करना होगा। जिससे सभी को सुरक्षित रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके। जिला समन्वयक (प्रशिक्षण/बालिका शिक्षा) चन्द्रधर यादव ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा एवं निःशुल्क शिक्षा, उनका मौलिक अधिकार है जिसे मोहैया कराना हम सब की जिम्मेदारी है। जिसके लिए ह। सब संकल्पित है।
          इस कार्यक्रम के संचालन स्वयं आयोजक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ.रामविलास भारती ने किया। इस अवसर पर एस.आर.जी. अरविन्द पाण्डेय, जिला प्रेरणा साथी रामनाथ, ए.आर.पी. डॉ. रामशिरोमणि मौर्य, ग्राम प्रधान बालचन्द राम, एस.एम.सी. अध्यक्ष बादामी देवी, उपाध्यक्ष मंजू देवी, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सुनील कुमार कन्नौजिया, फकरे आलम, फूलवन्ती शाही, कमलेश राय, ललित राहुल, मेहन्दी रजा, आर.के., बृजेश सागर आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----