तमंचे कारतूस और चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,
तमंचे  कारतूस व चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
बिलरियागंज आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र में आज सुबह दिन शुक्रवार को 3 बजे के करीब  मुखबीर के सूचना के आधार पर बिलरियागंज हाइडिल के बाईंपास पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ चेकिंग करने रहे थे। नसीरपुर के बाईपास  से दो बाइक पर चार व्यक्ति सवार होकर आते दिखाई दिया । उन लोगो को टार्च जलाकर रोकने का प्रयास किया लेकिन रूकने के बजाय फायर करते हुए। भाग रहे थे ।उन अभियुक्तों को चारों तरफ से घेर कर दो अभियुक्त को बाइक के साथ पकड़ा गया। अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में दो सफल रहे। पकड़े गए आरोपी में दानिश  उर्फ कल्लू पुत्र नुरूलैन व  मोहम्मद इफ्तेखार अहमद दोनों अभियुक्त नसीरपुर गांव के निवासी हैं। एक अदद तमंचा 315 बोर और 315 बोर के  कारतुस तलाशी के दौरान पाया गया। फरार अभियुक्त साकिब व फैयाज पुत्र व अज्ञात है। गिरफ़्तार करने वाली टीम में कन्हैयालाल मौर्य, सुनील कुमार सिंह,प्रमोद कुमार यादव, आदि रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार